बी प्राक ने पॉडकास्ट में बताया अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में
मुंबई: बी प्राक ने पंजाबी सिंगर होने के बावजूद बॉलीवुड में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। उनके गानों ने म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है, साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने में भी काफी मदद की है। बी प्राक को पंजाबी होने के बाद भी कृष्ण भक्ति में लीन देखा जाता है। वे अपने शांत स्वभाव और आवाज के लिए जाने जाते हैं। बी प्राक ने हाल ही में अपने एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया है। आइए जानते हैं उनके बारे में।
एंटरटेनमेंट से जुडी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बी प्राक को हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में देखा गया है। पॉडकास्ट में जब उनसे उनके अध्यात्म की ओर बढ़ते झुकाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने सबसे मुश्किल दौर के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी के एक साल पहले 2021 में अपने चाचा को खोया था।
बी प्राक ने बताया कि इसके बाद उसी साल उनके पिता का साया भी उनसे छिन गया। जिसके बाद वे काफी निराश हो गए। इसके बाद उन पर सबसे बड़ा दुख का पहाड़ तब टूटा जब उन्होंने अपने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद ही खो दिया। इस घटना से उन्हें और उनकी पत्नी दोनों को गहरा सदमा पहुंचा। इतनी सारी घटनाएं एक साथ होने के कारण बी प्राक काफी ज्यादा निराश और नेगेटिव हो गए।
बी प्राक ने बताया कि उनके लिए उनकी पत्नी को संभालना कितना मुश्किल हो गया था। वो अपनी पत्नी से कह रहे थे कि डॉक्टर अभी बच्चे को देख रहे हैं। टेंशन न लो।
एंटरटेनमेंट से जुडी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बी प्राक ने अपने बेटे के अंतिम संस्कार की घड़ी का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वो पल उनके लिए इतना भारी था। उन्होंने कहा कि “इतनी भारी सर, इतना भार इतने से बच्चे का। ये सबसे बड़ी भारी चीज थी लाइफ की और मैं जब अस्पताल वापस आया और मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर बोला कि ‘दफना आया न तू…मेरे को दिखा तो देते।’ आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि तुमने दिखाया नहीं मुझे।” उन्होंने आगे कहा कि “मुझे लगा कि उसे दिखा देता तो सब खत्म हो जाता।”
बी प्राक की शादी 2019 में मीरा बच्चन के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम आदाब है। 2022 में मीरा फिर माँ बनने वाली थी, पर जन्म के पहले ही बच्चे की मौत हो गई।