आयुष्मान खुराना (फोटो-सोशल मीडिया)
Ayushmann Khurrana Birthday Special: बॉलीवुड के टैलेंटेड और बहुमुखी एक्टर आयुष्मान खुराना आज इंडस्ट्री के सबसे सफल सितारों में शुमार हैं। एक्टर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ के एक पंजाबी-हिन्दू परिवार में हुआ। उनका नाम पहले निशांत खुराना था, पर जब वो तीन साल के थे तो माता-पिता पूनम और पी खुराना ने एक ज्योतिष की सलाह के बाद उनका नाम बदलकर आयुष्मान रख दिया।
एमटीवी के शो रोडीज से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान ने साल 2012 में शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। लेकिन फिल्मों में पहचान बनाने से कहीं ज्यादा दिलचस्प रही उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ प्रेम कहानी।
आयुष्मान और ताहिरा की पहली मुलाकात स्कूल समय पर फिजिक्स की क्लास के दौरान हुई थी। हालांकि, उनकी ऑफिशियल मुलाकात एक फैमिली डिनर पर हुई। वहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर यह रिश्ता कॉलेज तक पहुंचा। दोनों ने थिएटर में भी साथ काम किया। साल 2001 में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते वक्त रात 1 बजकर 48 मिनट पर आयुष्मान ने फोन पर ताहिरा को प्रपोज किया था।
11 साल तक लंबे रिलेशनशिप के बाद नवंबर 2011 में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन उस वक्त आयुष्मान के पास बहुत कम पैसे थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि उनकी शादी के समय उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 10 हजार रुपए थे। इसके बावजूद ताहिरा ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि उनके टैलेंट पर भरोसा रखें।
ये भी पढ़ें- ग्रीन ड्रेस में ग्लैमरस तो सफेद सूट में रॉयल, रिया चक्रवर्ती का हर लुक जीता फैंस का दिल
शादी के बाद आयुष्मान करियर बनाने मुंबई आ गए और ताहिरा चंडीगढ़ में रहीं। इस दौरान चार साल तक दोनों को लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज निभानी पड़ी। यहां तक कि बेटे विराज के जन्म के बाद भी ताहिरा अकेले चंडीगढ़ में थीं। लेकिन जब बेटी अनुष्का का जन्म हुआ, तब ताहिरा मुंबई शिफ्ट हो गईं। आज आयुष्मान और ताहिरा की शादी को 12 साल और रिश्ते को 22 साल पूरे हो चुके हैं। उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बावजूद दोनों की बॉन्डिंग आज भी पहले जैसी मजबूत है। उनकी प्रेम कहानी इस बात का सबूत है कि सच्चा प्यार हर मुश्किल का सामना कर सकता है।