अयान मुखर्जी (फोटो-सोशल मीडिया)
Ayan Mukerji Birthday Special: बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी 15 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस साल उनके लिए यह दिन और भी खास रहा, क्योंकि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुई और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अयान मुखर्जी अपनी बेहतरीन फिल्म मेकिंग और विजन के लिए जाने जाते हैं।
अयान का करियर अब तक बेहद सफल रहा है। अयान ने तीन फिल्मों का निर्देशन किया है, जो ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ है। इन तीनों ही फिल्मों में रणबीर कपूर लीड रोल में रहे हैं। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि इन तीन फिल्मों ने कुल 473.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 2009 में आई ‘वेक अप सिड’ अयान की डेब्यू फिल्म थी, जिसने 27.95 करोड़ का बिज़नेस किया और सेमी-हिट साबित हुई।
इसके बाद 2013 में आई ‘ये जवानी है दीवानी’ सुपरहिट रही, जिसने 188.57 करोड़ कमाए और युवाओं के बीच कल्ट स्टेटस हासिल किया। 2022 में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि इसे एवरेज घोषित किया गया, लेकिन विजुअल इफेक्ट्स और ग्रैंड स्केल के लिए फिल्म को काफी सराहा गया। अयान मुखर्जी का सफर सिर्फ निर्देशन तक सीमित नहीं है।
अयान मुखर्जी ने 2004 में ‘स्वदेस’ और 2006 में ‘कभी अलविदा ना कहना’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। साथ ही 2023 में आई ‘टाइगर 3’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन का निर्देशन भी उन्होंने किया। पर्सनल लाइफ में अयान का ताल्लुक एक बड़े फिल्मी परिवार से है। उनके पिता देब मुखर्जी जाने-माने डायरेक्टर हैं। उनकी दादी सतिदेवी मुखर्जी मशहूर कलाकार अशोक कुमार और किशोर कुमार की बहन थीं।
अयान के चाचा शोमू मुखर्जी की शादी एक्ट्रेस तनुजा से हुई थी, जिससे काजोल और तनिषा मुखर्जी उनकी कजिन बहनें हैं। इसके अलावा, रानी मुखर्जी से भी अयान का पारिवारिक रिश्ता है। आज अयान मुखर्जी बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं। सिर्फ तीन फिल्मों में उन्होंने अपनी प्रतिभा और विजन से दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। ‘वॉर 2’ की सफलता से उनके करियर में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ने की पूरी संभावना है।