अवनीत कौर की इंस्टाग्राम पोस्ट का कमेंट सेक्शन विराट कोहली मीम्स से भरा है
Avneet Kaur Virat Kohli: एक्ट्रेस अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने के बाद विराट कोहली ने सफाई दी थी और बताया था कि फीड साफ करते समय एल्गोरिदम की गलती के वजह से कोई इंटरेक्शन रजिस्टर हो गया था, इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था, मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि बेवजह की धारणा ना बनाई जाए। मेरी बात समझने के लिए आपका धन्यवाद। लेकिन लगता है यूजर्स को विराट कोहली कि यह सफाई हजम नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अवनीत कौर को लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं यह मामला यहीं नहीं रुका है, अवनीत कौर कि हाल की सभी पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में विराट कोहली की मीम्स देखने को मिल रहे हैं और ऐसा विराट कोहली के द्वारा अवनीत की पोस्ट लाइक किए जाने के बाद से हो रहा है।
अवनीत कौर की आखिरी 10 पोस्ट विराट कोहली के मीम्स से भरी पड़ी है। लगभग सभी पोस्ट पर लोग यह पूछ रहे हैं विराट कोहली का लाइक कहां गया। वहीं अवनीत कौर की पोस्ट का कमेंट सेक्शन विराट कोहली के मीम्स से भरा पड़ा है। करीब 5 दिन पहले अवनीत कौर ने गोवा वेकेशन की कुछ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और इसी पोस्ट पर विराट कोहली का लाइक आया था उसके बाद से ही लोग विराट कोहली के लाइक वाली पोस्ट को ढूंढ रहे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने पोस्ट को अनलाइक भी कर दिया था, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, मामला ज्यादा बढ़ने लगा तो विराट कोहली ने इस मामले में सफाई भी दी लेकिन वो भी यूजर्स को हजम होती नहीं दिख रही है।
ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य के घर गूंजेगी किलकारी? शोभिता धुलिपाला की प्रेग्नेंसी की खबर सच या अफवाह
विराट कोहली ने इस मामले में सफाई तो दे दी, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को विराट कोहली की सफाई पसंद नहीं आयी। विराट कोहली ने बताया था कि एल्गोरिदम की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। इस पर लोग तरह-तरह के मीम्स से बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक मीम सबसे ज्यादा वायरल हुआ है, जिसमें मार्क जकरबर्ग अपनी ही ट्रिलियन डॉलर के एल्गोरिदम के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। मीम काफी मजेदार है जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ सकती है।