अविका गौर ने अपने शादी पर की खुलकर बात
Avika Gor Spoke Openly: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है उनका रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा। यहां ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर अपने असली रिश्ते के साथ नजर आ रही है। शो के दौरान दोनों ने न सिर्फ अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर किए, बल्कि अपने रिश्ते की सच्चाई को भी बिना लाग-लपेट के सामने रखा।
एक इंटरव्यू में अविका ने कहा कि रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा का हिस्सा बनने का निर्णय उन्होंने अकेले नहीं, बल्कि मिलिंद के साथ मिलकर लिया। उन्होंने बताया कि मिलिंद ने मुझे इस शो के लिए प्रोत्साहित किया। उनका मानना था कि मेरे फैंस मुझे मेरे असली रूप में देखना चाहते हैं, और वह चाहते थे कि मैं खुद को असली तरीके से पेश करूं।
अविका ने यह भी माना कि पहले वह अपनी छवि को लेकर काफी सतर्क रहती थीं, लेकिन मिलिंद ने उन्हें हर रूप में खुद को अपनाने का आत्मविश्वास दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि मैं मिलिंद को काफी डांटती हूं, लेकिन फिर मुझे पछतावा होता है और माफी भी मांग लेती हूं। मिलिंद ने भी इस रिश्ते में भावनाओं की पारदर्शिता को अहम बताया। उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे को साइलेंट ट्रीटमेंट नहीं देते, बल्कि जब तक संतुष्ट न हो जाएं, तब तक बातचीत करते हैं।
अविका गौर ने यह भी कहा कि सार्वजनिक झगड़े से वे हमेशा दूर रहते हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी बेहद समझदारी से हर समस्या को सुलझाते हैं। दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत पर भी बात की। अविका ने कहा कि हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था। शुरुआत में मुझे फ्रेंड-जोन में रखा गया, लेकिन छह महीने बाद मिलिंद को अपनी भावनाओं का एहसास हुआ। अब छह साल हो चुके हैं और हमारी सगाई हो चुकी है। हमने इस पूरे सफर को बेहद खूबसूरती से जिया है।
ये भी पढ़ें- धड़क 2 की बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत, जानें फिल्म की कमाई
मिलिंद ने कहा कि समाज अक्सर पुरुषों को अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए कहता है, लेकिन मेरा मानना है कि एक पार्टनर के सामने पूरी ईमानदारी और सच्चाई से अपनी भावनाएं जाहिर की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो रिश्ता अधूरा रह जाता है। अगर कोई बात गंभीर होने वाली होती है तो मैं हंसकर उसे सुलझा लेता हूं। बता दें कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की जोड़ी रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आने वाले हैं। ‘पति पत्नी और पंगा’ को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी होस्ट करेंगे।