अविका गौर, मंगेतर मिलिंद चंदवानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pati Patni Aur Panga: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री अविका गौर और उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। शो के ताजा एपिसोड में एक ऐसा इमोशनल मोमेंट देखने को मिला जिसने दर्शकों के दिल छू लिए। इस खास पल में मिलिंद ने अविका के लिए एक टैटू बनवाया, जिसे देखकर अभिनेत्री भावुक हो गईं और इसे अपने जीवन का खास लम्हा बताया।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में सभी पुरुष प्रतिभागियों को अपने पार्टनर के लिए टैटू बनवाने का चैलेंज दिया गया था। मिलिंद ने बिना किसी हिचक के इस चैलेंज को स्वीकार किया और अविका के नाम का टैटू बनवाया। अविका ने बताया कि मिलिंद हमेशा कहते थे कि वे एक दिन उनके लिए टैटू बनवाएंगे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह नेशनल टेलीविजन पर, पूरी दुनिया के सामने होगा।
टैटू बनवाने के इस पल को याद करते हुए अविका गौर ने कहा, “यह किसी रणनीति का हिस्सा नहीं था, बल्कि मिलिंद का सच्चा प्यार था। उन्हें टैटू बनवाते देख मैं बेहद भावुक हो गई। यह सिर्फ इंक से बना डिज़ाइन नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए उनका प्यार, वफादारी और कमिटमेंट का प्रतीक है। इसने मुझे मेरी अहमियत का एहसास कराया और गर्व महसूस करवाया।”
ये भी पढ़ें- मायरा की तबीयत होगी खराब, अरमान और अभिरा की बीच बढ़ेंगी नजदीकियां, शो में आएगा नया ट्विस्ट
अविका ने आगे कहा कि यह टैटू उनके दिल के बेहद करीब रहेगा और हमेशा उन्हें इस खास दिन की याद दिलाएगा। ‘पति पत्नी और पंगा’ में मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे मेजबान की भूमिका निभा रहे हैं। यह शो 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है और इसमें कई सेलिब्रिटी कपल हिस्सा ले रहे हैं, हिना खान-रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, गीता फोगाट-पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहद अहमद।
आपको बता दें, अविका गौर ने 11 जून को अपनी ‘रोका सेरेमनी’ का ऐलान किया था। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, रोई और सबसे खूबसूरत जवाब ‘हां’ कहा।” अविका ने बताया कि वे पूरी तरह फिल्मी हैं, जबकि मिलिंद शांत और तर्कशील इंसान हैं। दोनों के स्वभाव अलग होने के बावजूद वे एक-दूसरे को खूबसूरती से पूरा करते हैं।
(इनपुट एजेंसी के साथ)