अथिया शेट्टी का दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो और बेबी बंप (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को आज हर कोई जानता है। दोनों दुनिया के फेवरेट कपल्स में से हैं। इसी बीच केएल राहुल ने अपने ऑस्ट्रेलिया वेकेशन की कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें अथिया शेट्टी का बेबी बंब और प्रेग्रेंसी ग्लो साफ दिख रहा है। हालांकि, अब ये फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस भर-भर के अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, केएल ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया की कई तस्वीरें शेयर की है। जो 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ हुआ।
पहली फोटो में केएल सड़क किनारे एक कैफे में कॉफी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में दो कप कॉफी और एक ब्राउनी दिखाई दे रही है, जो अथिया के साथ एक आरामदायक डेट का संकेत दे रही है। अन्य तस्वीरों में राहुल ने झलकियां शेयर की हैं, जिसमें वह एक घर के सामने खड़े हैं, एक कार में जा रहे हैं और एक बेंच पर बैठे हैं। समुद्र तट का एक सुंदर शॉट भी है।
पिछले साल पोस्ट शेयर कर दी थी गूड न्यूज
हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह क्रिकेटर की आखिरी तस्वीर है। जिसमें एक्ट्रेस वह ड्रिंक का आनंद लेती दिखीं और राहुल उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे थे। इस दौरान एक्ट्रेस का बेबी बंप और साफ-साफ उनका प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिखा। वहीं इस जोड़े ने नवंबर 2024 में एक मनमोहक पोस्ट के साथ अपनी गर्भावस्था की घोषणा की। नोट में लिखा था कि “हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है, 2025।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे कपल
आपको बता दें, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में शादी के बंधन में बंध गए थे। इसके अलावा राहुल ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे किए हैं। वहीं अगर एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2015 में ‘हीरो’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद अथिया ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।