आशा भोसले ने गाया 'तौबा तौबा', किया हुक स्टेप(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले के गाने के लोग आज भी दिवाने हैं। हाल ही सिंगर ने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘बैड न्यूज’ के सुपरहिट गाना ‘तौबा तौबा’ पर शानदार डांस दर्शकों को हैरान कर दिया है। आशा ने पंजाबी गायक करण औजला के गाए गाने पर पहली बार उनके बॉलीवुड नंबर पर अपनी आवाज का भी क्लासिक तड़का लगाया ऐसे में अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस देखकर न सिर्फ नेटिजन्स बल्कि करण औजला के फैंस भी उनके डांस दीवाने हो गए हैं।
दरसल, आशा भोसले का यह वीडियो दुबई का। जिसमें वह व्हाइट साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। वहीं धर्मा प्रोडक्शंस ने आशा भोसले का ‘तौबा तौबा’ डांस वीडियो शेयर किया।
इसमें उन्होंने न केवल विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ का सुपरहिट गाना अपनी मधुर आवाज में गाया, बल्कि गाने का सिग्नेचर स्टेप भी किया। धर्मा प्रोडक्शंस ने कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एक ऐसा क्षण जो लोगों को हैरान कर दिया।
आशा भोसले का डांस देख फैंस हुए हैरान
इसके साथ ही करण औजला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आशा भोसले को टैग करते हुए एक नोट लिखा कि, संगीत की देवी है, उन्होंने तौबा तौबा गाया… जो एक ऐसा गीत जिसे छोटे गांव में पले-बढ़े एक बच्चे द्वारा लिखा गया है, जिसके परिवार का संगीत से कोई नाता नहीं है और ना ही उसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का कोई ज्ञान है। एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई गाने की धुन जो कोई भी नहीं बजाता है। इस गाने को न सिर्फ फैंस बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं बहुत आभारी हूं कि आपने मेरे गाने को इस तरह से पेश किया।’
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
करण ने आशा की जमकर की तारीफ
हालांकि, सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आशा भोसले द्वारा मंच पर तौबा तौबा गाते हुए रील को भी शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा कि, ‘मैंने इसे 27 साल की उम्र में लिखा था और उन्होंने 91 साल की उम्र के बावजदू मुझसे बेहतर गाया और आशा जी ने शानदार डांस भी किया।’ बता दें, रविवार को दुबई में आशा भोसले ने सोनू निगम के साथ अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान तौबा तौबा पर प्रस्तुति दी थी।