
घर से बेघर होते ही करण नाथ इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस ओटीटी का विजेता
बिग बॉस ओटीटी के घर से बीते हफ्ते बॉलीवुड अभिनेता करण नाथ (Karan Nath) बेघर हुए हैं। बिग बॉस के घर में वह ज्यादा दिन टिक नहीं पाए हैं। आपको बता दे कि एक्टर करण नाथ को उनकी फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ (Yeh Dil Aashiqana) के लिए काफी जाना जाता हैं. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद अब एक्टर ने बिग बॉस ओटीटी के विनर का नाम अनाउंस कर दिया हैं।
घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद अब करण सभी को अच्छे से जानते हैं। हालही में घर से बाहर आने के बाद करण स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उनसे यह पूछा गया इस बार बिग बॉस ओटीटी रिएलिटी शो जीतने का हकदार कौन है। इस पर एक्टर करण नाथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इस शो को जीतने लायक है। दिव्या अग्रवाल काफी स्मार्ट है और इस खेल को अच्छी तरह से जानती है। इससे पहले भी वह रिएलिटी शो का हिस्सा रही है और जीता भी है। इसलिए वह एक मजबूत दावेदार हैं और इस शो जीतने साहस भी रखती हैं। “

हालांकि करण ने राकेश बापट की भी जमकर तारीफ की हैं। उन्होंने राकेश को लेकर कहा, बिग बॉस ओटीटी के घर में राकेश बहुत अच्छे इंसान हैं। इसलिए वह भी यह ट्रॉफी जीत सकते हैं। अगर दिव्या और राकेश में से कोई भी ट्रॉफी उठाता है तो मुझे वाकई खुशी होगी।’






