शाहरुख खान, समीर वानखेडे और आर्यन खान (डिजाइन फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 2021 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे। आर्यन खान को 25 दिन जेल में रहना पड़ा था। बाद में उन्हें बेल मिल गई। इसके बाद शाहरुख खान के बेटे को सारे आरोपों से बरी कर दिया गया। आर्यन खान का यह मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिसर समीर वानखेडे देख रहे थे। उन्होंने ही आर्यन खान को अरेस्ट किया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान और समीर वानखेडे के बीच हुई बातचीत का चैट लीक हुआ था। अब उस मामले में समीर वानखेडे की तरफ से बयान आया है कि वह चैट उनकी तरफ से लीक नहीं हुआ था।
NEWJ से बात करते हुए समीर वानखेडे ने बताया आर्यन खान को अरेस्ट करने के लिए उन पर किसी ने दबाव नहीं डाला था। उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताया कि मिडिल क्लास लोगों का उन्हें भरपूर प्यार मिला। वानखेडे कहते हैं कि कोई चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो नियम सभी के लिए समान होने चाहिए। समीर वानखेडे ने कहा कि उनका कोई पछतावा नहीं है। अगर उनको दोबारा मौका मिलेगा तो वह दोबारा फिर वही करेंगे जो उन्होंने पहली बार कहा किया था।
ये भी पढ़ें- स्क्विड गेम 3 में होंगे लियोनार्डो डिकैप्रियो? नेटफ्लिक्स ने बताया सच या अफवाह
समीर वानखेडे ने चैट नहीं की थी लीक शाहरुख खान के साथ चैट लीक के सवाल पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कोर्ट में इस मामले में एफिडेविट जमा किया है कि वह इस बारे में बात नहीं करेंगे। लेकिन वह यह जरूर साफ कर देना चाहते हैं कि चैट उनकी तरफ से लीक नहीं की गई थी। उन्होंने कहा वह इतने कमजोर नहीं है कि चैट लीक करेंगे।
समीर वानखेडे से जब यह पूछा गया कि क्या शाहरुख खान और आपके बीच का चैट लीक सिर्फ इसलिए किया गया कि आर्यन खान और शाहरुख खान को पीड़ित की तरह दिखाया जा सके। इस पर समीर वानखेडे ने जवाब दिया कि जिसने यह सब किया है वह उनसे बस यही कहना चाहते हैं कि और कोशिश कर लें। जब वानखेड़े से ही पूछा गया कि शाहरुख खान के बेटे को मीडिया में गिरफ्तारी के बाद छोटे बच्चे की तरह दिखाया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 23 साल की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए जान दी थी, आर्यन खान को बच्चा नहीं कहा जाएगा, क्योंकि गिरफ्तारी के वक्त उनकी उम्र 24 साल के करीब थी।