अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधरित है अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस
मुंबई: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इक्कीस नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम और कहानी बेहद दिलचस्प है। फिल्म की कहानी सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने 21 साल की उम्र में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे। 1971 की लड़ाई में उन्होंने पाकिस्तान के 10 टैंकों को नष्ट कर दिया था और युद्ध में भारत को बड़ी बढ़त हासिल कराई थी, लेकिन इसी युद्ध में वह शहीद हो गए अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार परमवीर चक्र से नवाजा गया। अरुण खेत्रपाल सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र पाने वाले शाहिद बन गए। उन्होंने ये कारनाम 21 साल की उम्र में किया था इसलिए फिल्म का नाम इक्कीस रख गया है।
फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म को लोकप्रिय निदेशक श्री राम राघवन डायरेक्ट करने वाले हैं, जबकि फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान करने वाले हैं। फिल्म में वीरता, जोश और देश भक्ति देखने को मिलेगी ऐसा दावा फिल्म के टीजर में किया गया है।
ये भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड 2025 के टॉप 4 में पहुंची नंदिनी गुप्ता, ग्रैंड फिनाले से पहले भारत को मिली बड़ी कामयाबी
अगस्त्य नंदा को लेकर बन रही फिल्म इक्कीस के टीजर में अरुण खेत्रपाल की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर के कैप्शन में लिखा है, एक बहादुर बेटे और सैनिक की कहानी। फिल्म डायरेक्टर श्री राम राघवन के बारे में बात करें तो उन्हें अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्म बनाने के लिए पहचाना जाता है। वहीं अगस्त्य नंदा इससे पहले आर्चीज नाम की फिल्म में नजर आ चुके हैं। यह उनके लिए दूसरी फिल्म है। दर्शकों को फिल्म का इंतजार है। वह देखना चाहते हैं कि अगस्त्य नंदा फिल्म में कैसा प्रदर्शन करते हैं।