भोजपुरी मेल एक्टर्स को लेकर अर्शी खान ने किया खुलासा
Arshi Khan On Bhojpuri Film Industry: बिग बॉस की वजह से चर्चा में आई अर्शी खान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ समय पहले काम किया था, उन्होंने वहां काम करने के दौरान अपने अनुभव को साझा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका काम करने का अनुभव बहुत बुरा था। वह इंडस्ट्री मेल डोमिनेटिंग इंडस्ट्री है, जहां एक्ट्रेसेस को मेल एक्टर्स से बचकर रहना चाहिए।
हिंदी रश से की गई बातचीत में अर्शी खान ने बताया मैंने हिंदी (बॉलीवुड) फिल्में भी की है, लेकिन मेरा वहां अनुभव अच्छा रहा, भोजपुरी इंडस्ट्री में अनुभव बहुत खराब था। मेकअप आर्टिस्ट पर इशू हो जाए तो यह आम बात है, खाने पीने को लेकर इशू हो जाए तो भी यह आम बात है। मुझे वहां चिकन तक खाने के लिए मना कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- ‘लव इन वियतनाम’ का क्या होगा हाल? जानें बजट और डे 1 प्रिडिक्शन
बातचीत के दौरान अर्शी खान ने बताया खेसारी लाल यादव उनके अच्छे दोस्त हैं, उनके कहने पर उन्होंने एक फिल्म के लिए हां कहा था। अर्शी ने बताया कि वह उस फिल्म में में लीड एक्ट्रेस थी लेकिन जब पोस्टर आया तो उनकी तस्वीर बहुत छोटी थी, जब अर्शी खान ने इसकी शिकायत की और गलती सुधारने को कहा, तो उन्हें ऐसे बताया गया कि जैसे कोई कुछ जनता ही नहीं है।
अर्शी खान ने यह भी बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में माहौल पूरी तरह से मेल डोमिनेटिंग होता है, वहां लोगों का व्यवहार बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि मैं खेसारी लाल यादव या किसी बड़े एक्टर के खिलाफ नहीं बोल रही हूं या मैं किसी को बदनाम नहीं करना चाहती हूं। लेकिन वहां माहौल बहुत खराब है। मेल एक्टर से बचकर रहना चाहिए, कोई आपको फिल्म देगा तो आपको उसके झांसे में नहीं आना चाहिए। आपको अपनी समझदारी से काम करना चाहिए। जब अर्शी से पूछा गया कि वह कॉम्प्रोमाइज को लेकर बात कर रही हैं? तो अर्शी ने कहा कॉम्प्रोमाइज….. टचिंग- टचिंग…. वहां बहुत है। अपनी समझदारी से काम करना चाहिए।