शाहरुख खान की ‘किंग’ में अरशद वारसी की एंट्री
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ इन दिनों कास्टिंग को लेकर चर्चा में है। हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके संभावित कलाकारों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है। अब खबर है कि इस चर्चित प्रोजेक्ट में बहुमुखी अभिनेता अरशद वारसी की भी एंट्री हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरशद वारसी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि उनके रोल की डिटेल्स को फिलहाल गोपनीय रखा गया है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वह फिल्म में बड़ी भूमिका निभाएंगे। अगर यह खबर सच होती है, तो यह पहली बार होगा जब शाहरुख और अरशद किसी फिल्म में साथ पूरी तरह से अभिनय करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि 2005 में शाहरुख खान ने अरशद की फिल्म ‘कुछ मीठा हो जाए’ में एक कैमियो किया था। इसके अलावा दोनों कभी एक ही फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में नजर नहीं आए। दिलचस्प बात ये है कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में शुरूआत में शाहरुख को लीड रोल के लिए चुना गया था, लेकिन बात नहीं बनी और यह फिल्म संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी से इतिहास बन गई।
फिल्म ‘किंग’ को लेकर पहले से ही कई चर्चाएं चल रही हैं। खबर है कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दीपिका पादुकोण को भी फिल्म का हिस्सा बताया गया, जिसमें वह सुहाना की मां और शाहरुख की पूर्व प्रेमिका का किरदार निभा सकती हैं। हालांकि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इन खबरों को ‘फॉल्स’ कहकर सोशल मीडिया पर खंडन किया था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर ये कास्टिंग फाइनल होती है, तो ‘किंग’ न केवल एक बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म बनेगी, बल्कि शाहरुख और अरशद जैसे दो अलग-अलग फैंडम वाले कलाकारों की जोड़ी पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।