अरहान खान बर्थडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sshura khan Wishes Arhaan Khan Birthday: बॉलीवुड स्टार अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां उनकी मां मलाइका ने सोशल मीडिया पर उन्हें प्यारे अंदाज में विश किया, वहीं अब उनके पिता अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने भी अरहान के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शूरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरहान के लिए एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने उनके कई अनदेखे पलों को जोड़ा है। इस वीडियो में अरहान को कभी गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है, तो कभी वह हिट गाने ‘तौबा तौबा’ का हूक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। एक अन्य क्लिप में वह अपने पिता अरबाज खान के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर मस्ती कर रहे हैं।
इसके अलावा, एक वीडियो में अरहान किचन में कुकिंग करते हुए भी दिख रहे हैं, वहीं एक और क्लिप में वे पिता अरबाज के साथ मजेदार अंदाज में ‘नमस्ते’ करते हुए नज़र आते हैं। शूरा ने अरहान की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह सोफे पर बैठे अपने पिता की गोद में आराम कर रहे हैं। आखिरी तस्वीर में शूरा और अरहान वीडियो कॉल पर बात करते हुए नज़र आ रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में शूरा ने लिखा कि “हैप्पी बर्थडे बिग ब्रदर! लव सिपारा और मम्मा। #bestesthuman”इसके साथ उन्होंने दिल और बर्थडे इमोजी भी जोड़े। बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने हाल ही में अपनी बेटी सिपारा खान का अक्टूबर 2025 में स्वागत किया था।
दूसरी ओर, पिता अरबाज खान ने भी बेटे अरहान के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने बेटे के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे अरहान। तुम्हारी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।”
ये भी पढ़ें- थलपति विजय की ‘Jana Nayagan’ बनेगी OTT की शहंशाह, जानें आखिरी फिल्म की कितने करोड़ में हुई डील?
गौर करने वाली बात ये है कि अरहान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी में हैं और फिलहाल अपने करियर की दिशा तय कर रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है और इस बर्थडे पर उन्हें फैंस और सेलेब्स की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।