काल त्रिघोरी ट्रेलर आउट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kaal Trighori Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और वो भी एक सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा के साथ। उनकी नई फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। यह फिल्म डर, रहस्य और रोमांच का ऐसा मिश्रण पेश करती है, जो दर्शकों को आखिरी पल तक सीट से बांधे रखेगा।
दरअसल, फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ की कहानी एक पुरानी हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक भूतिया गुड़िया ‘त्रिघोरी’ का साया मंडराता है। ट्रेलर में आदित्य श्रीवास्तव का किरदार इस हवेली और त्रिघोरी के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता नजर आता है। वहीं राजेश शर्मा प्रोफेसर की भूमिका में हैं, जो इस रहस्य को सबसे गहराई से जानते हैं।
दूसरी ओर, अरबाज खान एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो इन अलौकिक घटनाओं पर विश्वास नहीं करता। लेकिन जब वह गलती से उस गुड़िया को छू लेता है, तो त्रिघोरी की आत्मा जाग उठती है। इसके बाद शुरू होती है मौत और डर की भयावह कहानी।
ट्रेलर में हवेली का माहौल, बैकग्राउंड स्कोर और कैमरा वर्क मिलकर एक डरावना अनुभव देते हैं। आदित्य श्रीवास्तव के डर से भरे एक्सप्रेशन ट्रेलर का सबसे मजबूत पहलू हैं। वहीं मुग्धा गोडसे एक रिपोर्टर के किरदार में दिखती हैं, जो इन सब घटनाओं को अंधविश्वास मानती हैं, लेकिन जब हकीकत सामने आती है, तो उनके विश्वास की नींव हिल जाती है।
फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए लिखा, “100 साल के इंतजार के बाद वो लौट आई है। जब त्रिघोरी जागती है, तो सिर्फ अंधेरा नहीं, इंसान के अंदर के राज भी जिंदा हो जाते हैं।” इस लाइन से फिल्म की रहस्यमय और मनोवैज्ञानिक गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली: द एपिक’ की कमाई में गिरावट, फिर भी 5वें दिन बनाया नया रिकॉर्ड, पीछे छोड़ी कई नई फिल्में
‘काल त्रिघोरी’ का निर्देशन नितिन वैद्य ने किया है और इसे नवीन प्रोडक्शंस एलएलपी के बैनर तले बनाया गया है। प्रोड्यूसर हैं शिरीष वैद्य, नितिन घाटलिया और मनसुख तलसानिया। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सिर्फ हॉरर नहीं, बल्कि इंसान के डर और रहस्यों की एक गहरी मनोवैज्ञानिक कहानी पेश करने का वादा करती है।