अरबाज खान (फोटो-सोशल मीडिया)
Arbaaz Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर और निर्माता अरबाज खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान के भाई और सलीम खान के बेटे अरबाज का फिल्मी करियर चाहे जैसा रहा हो, लेकिन उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। उनकी शादी, तलाक, अफेयर और फिर दोबारा शादी तक का सफर लोगों की दिलचस्पी का विषय बना रहा।
अरबाज खान की शादी साल 1998 में मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश जोड़ियों में गिनी जाती थी। उनका एक बेटा अरहान खान है। करीब 19 साल तक यह रिश्ता चला, लेकिन फिर 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक की असली वजह आज तक सार्वजनिक नहीं की गई, लेकिन कहा जाता है कि ‘दबंग’ के बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे थे।
अरबाज खान की जिंदगी में तलाक के बाद एक नया चेहरा जार्जिया एंड्रियानी आया। दोनों को कई बार साथ देखा गया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज अपने बेटे अरहान के साथ जार्जिया को मिलवाने भी गए थे, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वे जल्द ही शादी कर सकते हैं।
हालांकि, यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ा। इसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आई कि अरबाज खान ने शूरा खान से शादी कर ली। शूरा से उनकी मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे यह प्रोफेशनल रिश्ता दोस्ती में बदला और फिर प्यार में। आखिरकार 56 साल की उम्र में उन्होंने शूरा से शादी कर सबको चौंका दिया।
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की रियल एक्टिंग ने फैंस को रुला दिया, भावुक हो कर पहुंच गए घर
अरबाज खान ने 1996 में फिल्म ‘दरार’ से शुरुआत की। उन्होंने अरबाज खान प्रोडक्शंस की स्थापना की और दबंग जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया, जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया। अरबाज खान ने दबंग 2, शूटआउट एट लोखंडवाला और प्यार किया तो डरना क्या जैसे फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं।