अपूर्वा मखीजा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: रियलिटी शो द ट्रेटर्स में अपनी बेबाक सोच और स्ट्रैटजी से पहचान बना चुकीं अपूर्वा मखीजा इन दिनों चर्चा में हैं। शो के पहले ही तीन एपिसोड में उन्होंने अपने लॉजिक के दम पर राज कुंद्रा को बाहर कर सभी का ध्यान खींचा था। अब अपूर्वा सोशल मीडिया पर और कई पॉडकास्ट्स में अपनी सोच खुलकर रख रही हैं।
दरअसल, हाल ही में एक पॉडकास्ट्स में जब अपूर्वा से पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला है, तो उन्होंने इस पर खुलकर जवाब दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि हां, उन्हें शो का ऑफर आ चुका है, लेकिन उनका पूरा मामला सिर्फ एक चीज पर टिका है और वो पैसा है।
अपूर्वा मखीजा का बिग बॉस को लेकर बड़ा बयान
अपूर्वा मखीजा ने बात करते हुए कहा, “मैं कभी ये नहीं कहूंगी कि मैं बिग बॉस कभी नहीं करूंगी। लेकिन मुझे लगता है कि कैदनुमा रियलिटी शो उन लोगों के लिए मुश्किल होता है जो पहले से एंग्जाइटी का शिकार होते हैं। जो इंसान बहुत ज्यादा सोचता है, उसके लिए ये एक बहुत चुनौतीपूर्ण जगह हो सकती है।”
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर पैसे अच्छे मिलते हैं, तो वह इस चुनौती को स्वीकारने के बारे में सोच सकती हैं। उनके शब्दों में, “पैसे से ऊपर क्या है दुनिया में। पैसा होगा तो सोच लेंगे और देखते हैं क्या होगा।”
ये भी पढ़ें- 20 करोड़ भी दें तो नहीं जाऊंगा! इस एक्टर ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर
यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और कई लोग इसे अपूर्वा की ईमानदारी मान रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को यह बात खटक रही है कि वह मानसिक स्वास्थ्य की चिंता जताकर भी पैसे के लिए शो में जाने को तैयार हैं।
विवादों फंस चुकी हैं अपूर्वा
आपको बता दें, अपूर्वा इससे पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। जब वह समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर पैनलिस्ट शामिल थीं, उस दौरान रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पूछे गए एक अश्लील सवाल को लेकर शो पर विवाद हुआ था।
उस एपिसोड में अपूर्वा ने भी एक कंटेस्टेंट को तीखा जवाब दिया था, जिससे उनकी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। मामला इतना बढ़ा कि समय, रणवीर और अपूर्वा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई।