Aparshakti Khurana ROOT Movie First Look (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Aparshakti Khurana: हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता अपारशक्ति खुराना अब दक्षिण भारतीय सिनेमा (South Cinema) में धमाका करने के लिए तैयार हैं। अपारशक्ति जल्द ही अपनी पहली तमिल फिल्म ‘रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम’ (ROOT – Running Out Of Time) के जरिए दर्शकों के बीच नजर आएंगे। सोमवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।
अपारशक्ति, जिन्होंने अब तक ज्यादातर चुलबुले और मजाकिया किरदार निभाए हैं, इस फिल्म के फर्स्ट लुक में बेहद शांत और गंभीर अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
सूर्यप्रताप एस द्वारा निर्देशित ‘रूट’ एक हाई-कॉन्सेप्ट साइंस-फिक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना के साथ तमिल सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता गौतम कार्तिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अपना लुक शेयर करते हुए अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “रूट की दुनिया से दूसरी झलक – यहीं से सब शुरू होता है।” फिल्म की कहानी समय (Time) और तकनीक के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, जिसे चेन्नई और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।
ये भी पढ़ें- मुंबई मेट्रो में पुल अप्स करना वरुण धवन को पड़ा भारी, प्रशासन की तरफ से मिली कड़ी फटकार
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में गीता-बबीता के भाई का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाले अपारशक्ति ने ‘स्त्री’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘लुकाछिपी’ जैसी फिल्मों से खुद को साबित किया है। अब साउथ सिनेमा में कदम रखना उनके करियर का एक नया अध्याय माना जा रहा है। फिल्म में उनके साथ नारायण, भव्या त्रिखा और वाई.जी. महेंद्र जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तमिल के साथ-साथ अन्य भाषाओं के दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है।
साउथ डेब्यू के अलावा अपारशक्ति खुराना के पास हिंदी सिनेमा के भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वे जल्द ही मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘साइड हीरोज’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बनर्जी और वरुण शर्मा की जोड़ी दिखेगी। इसके अलावा ‘स्त्री 3’ को लेकर भी फैंस के बीच चर्चाएं तेज हैं। फिलहाल, ‘रूट’ के जरिए अपारशक्ति अपनी एक्टिंग के एक नए और गंभीर पक्ष को तमिल दर्शकों के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।