एपी ढिल्लों (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
AP Dhillon Music Video: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों अक्सर अपने गानों से धमाल मचाते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को धमाकेदार तोहफा दे दिया है। दरअसल, उनके नए गाने ‘Without Me’ को सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और यह जल्दी ही उनकी प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा बन चुका है।
एपी ढिल्लों ने इस गाने के बारे में बात करते हुए बताया कि यह आइडिया एक साधारण सोच से शुरू हुआ था। लेकिन जब उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया, तो उन्हें यह गाना बेहद पसंद आने लगा। उन्होंने बताया, “दुबई में जब इसे पब्लिक के सामने बजाया, तो लोगों की शानदार प्रतिक्रिया ने मुझे और प्रेरित किया। इसलिए मैंने इसे जल्दी से जल्दी रिलीज करने का फैसला किया। मुझे पूरा यकीन है कि अगली परफॉर्मेंस में फैंस इसे जोर-शोर से गाएंगे।”
गाने के साथ एक खास म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया गया है, जिसे डायरेक्ट किया है जैक फैक्ट्स ने। इससे पहले जैक फैक्ट्स ने एपी ढिल्लों के साथ ‘इन्सेन’ और ‘समर हाई’ जैसे हिट म्यूजिक वीडियोस भी डायरेक्ट किए हैं। ‘Without Me’ का वीडियो भी एक शानदार कॉन्सेप्ट और विजुअल एफेक्ट्स से भरपूर है, जो गाने की एनर्जी को और निखारता है।
‘Without Me’ के प्रोड्यूसर एपी ढिल्लों और लुका माउटी हैं। इस जोड़ी ने पहले भी कई हिट गाने जैसे ‘दिल नु’ और ‘विथ यू’ दे चुके हैं। नए गाने में दिल को छू लेने वाले बोल और एपी ढिल्लों का खास स्टाइल सुनने को मिलता है, जो एक बेहतरीन प्रोडक्शन के साथ मिलकर संगीत प्रेमियों के बीच धमाका कर रहा है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने शेयर किया BTS वीडियो, दिलजीत दोसांझ के साथ आर्यन खान की वेब सीरीज का प्रमोशन
इससे पहले एपी ने गायिका श्रेया घोषाल के साथ भी एक गाना ‘थोड़ी सी दारू’ रिलीज किया था, जिसमें तारा सुतारिया भी नजर आईं थी। एपी ढिल्लों भारतीय-कनाडाई सिंगर-रैपर हैं, जिन्होंने 2019 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘ब्राउन मुंडे’ और ‘मझैल’ जैसे गाने बिलबोर्ड चार्ट पर भी टॉप पर रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)