तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया (Source: Social Media)
AP Dhillon And Tara Sutaria Hug Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ एक वायरल मोमेंट है। तारा हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में पहुंचीं, जहां स्टेज पर जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया को खास मेहमान के तौर पर स्टेज पर बुलाया गया। जैसे ही तारा स्टेज पर पहुंचीं, एपी ढिल्लों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों ने साथ में डांस किया और इसी दौरान एपी ढिल्लों ने तारा को हग कर लिया। इतना ही नहीं, सिंगर ने उन्हें हल्का सा किस भी किया। यह पूरा पल कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के रिएक्शन ने। ऑडियंस में खड़े वीर लगातार स्टेज की ओर देखते नजर आए और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर यूजर्स ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। कई लोगों को उनका रिएक्शन असहज लगा तो कुछ ने इसे पूरी तरह मजाकिया अंदाज में लिया।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा कि मैं तो नहीं सहता भाई। वहीं दूसरे ने कहा कि बेचारे को टेंशन हो गई। किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि भाई का बीपी चेक करो। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि यह सब कॉन्सर्ट का हिस्सा था और इसे जरूरत से ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए। गौरतलब है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के अफेयर की चर्चा लंबे समय से थी, लेकिन इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया था।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का दमदार टीजर रिलीज, हिम्मत और वीरता से सजी गौरव गाथा
वर्क फ्रंट की बात करें तो वीर पहाड़िया ने साल 2025 की शुरुआत में अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं तारा सुतारिया, जिन्होंने 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू किया था, अब तक चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आई हैं। फिलहाल, एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का यह वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है और फैंस इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।