Virat Kohli Anushka Sharma: विराट कोहली के प्रशंसक और क्रिकेट के दीवानों के लिए आज की तारीख ऐतिहासिक तारीख बन गई है। विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। विराट कोहली के संन्यास के ऐलान के बाद अनुष्का शर्मा बहुत इमोशनल नजर आई। भावुक हो उठी अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए भावुक कैप्शन लिखा है। उन्होंने विराट के संन्यास पर अपनी अधूरी इच्छा जाहिर की है। आइए जानते हैं अनुष्का की वो इच्छा क्या थी?
अनुष्का द्वारा विराट के रिटायरमेंट पर जारी की गई पोस्ट की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ क्रिकेट मैच के दौरान एक स्टेडियम में खड़ी नजर आ रही हैं। दोनों ने कुछ बातें की है, दोनों मुस्कुरा रहे हैं, विराट अनुष्का की तरफ देख रहे हैं, जबकि अनुष्का कहीं और देख रही हैं। इस तस्वीर के साथ यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद बहुत भावुक हो गई हैं। उनकी भावना इस तस्वीर में भी झलक रही है। वहीं उन्होंने भावनात्मक कैप्शन लिखकर अपना दर्द भी जाहिर किया है।
ये भी पढ़ें- ‘मां इससे धंधा करवाती है’, खुद पिता ने कहा था वेश्या, एक्ट्रेस शाइनी दोशी का छलका दर्द
अनुष्का शर्मा ने लिखा, वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे- लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे-और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है।
किसी तरह, मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफ़ेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे- लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।