निशानची का पहला गाना ‘नींद भी तेरी’ रिलीज
Anurag Kashyap Film Nishaanchi: डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म निशानची के साथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और इसे अजय राय व रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। खास बात यह है कि इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं, और वो भी एक दमदार डबल रोल के साथ। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका पहला रोमांटिक गाना ‘नींद भी तेरी’ लॉन्च किया है। म्यूजिक डायरेक्टर-गायक मनन भारद्वाज ने इस गाने को लिखा, कंपोज और गाया है। अपनी खास आवाज और कंपोजिशन के लिए पहचाने जाने वाले मनन इस गाने में दर्शकों को एक अलग ही सुकूनभरा अनुभव देते हैं। गाने के बोल प्यार की नाजुकता, दिल में छुपी भावनाओं और रिश्तों में आने वाले छोटे-छोटे बदलावों को गहराई से दर्शाते हैं।
फिल्म में इस गाने का एक और वर्जन भी शामिल है, जिसे खुद फिल्म के मुख्य अभिनेता ऐश्वर्य ठाकरे ने गाया है। ऐश्वर्य ठाकरे का यह डेब्यू और भी खास बन जाता है क्योंकि वह फिल्म में डबल रोल निभाने के साथ-साथ अपनी आवाज़ से भी दर्शकों को प्रभावित करेंगे। नींद भी तेरी एक लव ट्रायंगल की भावनात्मक कहानी को संगीत में ढालता है। गाना सुनने के बाद भी लंबे समय तक श्रोताओं के मन में गूंजता रहता है।
इस गाने में मनन भारद्वाज ने देसी अंदाज़ और नएपन को खूबसूरती से मिलाया है। उनके मुताबिक, मैं चाहता था कि नींद भी तेरी उन भावनाओं को दिखाए जिन्हें शब्द हमेशा बयां नहीं कर पाते, खामोशी, तड़प और झिझक। यही निशानची की असली कहानी भी है। इसे खुद गाकर मैंने कोशिश की है कि गाने में वही सच्चाई आए, जिससे दर्शक सिर्फ गाना न सुनें बल्कि फिल्म का सफर भी महसूस कर सकें।
निशानची की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों अपनी-अपनी पसंद और रास्तों पर चलते हैं और यही चुनाव उनके भविष्य को तय करता है। अनुराग कश्यप, प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल ने मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। दमदार कहानी, शानदार म्यूज़िक और ऐश्वर्य ठाकरे का डबल रोल इस फिल्म को खास बनाता है। निशानची 19 सितंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक गहरी सिनेमाई यात्रा पर ले जाएगी।