लाइफ इन ए मेट्रो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु को आज हर कोई जानता है। वहीं उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (2007) ने शहरी जीवन की उलझन और रिश्तों की सच्चाई को बड़े खूबसूरत ढंग से पेश किया था। अब करीब 18 साल बाद डायरेक्टर उसी एहसास को नए रंग में लेकर आए हैं।
दरअसल, वह अपनी नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के जरिए एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इन सबके बीच हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
‘मेट्रो इन दिनों’ के ट्रेलर की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत अरिजीत सिंह की आवाज में एक सोलफुल म्यूजिक ट्रैक से होती है, जो दर्शकों को एक इमोशनल सफर पर ले जाता है। 3 मिनट 17 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में एक ही शहर की चार अलग-अलग प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं, जो रिश्तों की उलझनों, भावनाओं और नए सिरे से शुरू होने की उम्मीदों से जुड़ी हुई हैं। ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और जिंदगी के गहरे फलसफे को खूबसूरती से पिरोया गया है।
फिल्म में संगीत की कमान एक बार फिर प्रीतम के हाथों में है और उनकी जुगलबंदी अरिजीत सिंह के साथ एक बार फिर कमाल करती दिख रही है। गानों की झलक ने फैंस को ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की याद दिला दी है, खासकर ‘इन दिनों’ और ‘अलविदा’ जैसे एवरग्रीन ट्रैक्स की। फैंस का कहना है कि इस बार भी संगीत वही जादू दोहराने वाला है।
ये भी पढ़ें- 14 घंटे चली सर्जरी, आईसीयू में हैं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट
यूजर्स ने किया कमेंट
हालांकि, अब सोशल मीडिया पर ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “अनुराग बसु, प्रीतम और अरिजीत की ये कॉम्बिनेशन फिर से दिल तोड़ेगा और जोड़ेगा भी।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “ये ट्रेलर देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं… फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा।”
ये सितारे फिल्म में मचाएंगे धमाल
फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे कलाकार स्क्रीन पर रिश्तों की नई परिभाषा लेकर आएंगे।