अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Episode: टीवी शो अनुपमा में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। पिछले कई दिनों से शो में डांस कॉम्पिटिशन का ट्रैक चल रहा है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में एक बार फिर डांस के चक्कर में अनपुमा पर नई मुसीबत आ गई है। दरअसल, आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि शाह हाउस में एंट्री करते ही अनुपमा ने वापस से सारी जिम्मेदार उठा ली है।
दरअसल, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए अनुपमा अपनी टीम के साथ मिलकर जी जान लगा देगी। वहीं डांस रानीज भी अनुपमा का खूब साथ देंगी। इधर राही फैसला करेगी कि चाहे जो भी हो, वो इस अनुपमा को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देगी।
इसी बीच अब अनुपमा में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जब अंश और प्रार्थना जैसे ही शादी का ऐलान करेंगे, तो बा सुनते ही भड़क जाएंगी और सभी के सामने बा उसे खरीखोटी सुनाने लगेंगी। इस दौरान बाबूजी लीला को समझाने की कोशिश करेंगे। लेकिन वह उनकी एक नहीं सुनेगी।
लीला कहेगी कि वो अंश और प्रार्थना की शादी नहीं होने देगी। जिसके बाद अंश और प्रार्थना जाकर अनुपमा से मदद मांगेंगे। लीला को अनुपमा समझाएगी और बताएगी कि अंश और प्रार्थना एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। हालांकि, अनुपमा की बात से लीला दोनों की शादी के लिए तैयार हो जाएंगी। उधर बा अनुपमा के साथ अंश और प्रार्थना की शादी के बारे में बात करने के लिए कोठारी हाउस पहुंच जाएंगी।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: अभिरा और अरमान में होगी बहस, मां के साथ रहने को तैयार होगी मायरा
गौतम, ख्याति और वसुंधरा दोनों को देखकर भड़क जाएंगे। हालांकि, इधर अनुपमा और राही फिनाले की तैयारी करेंगे। लेकिन राही गेम को पलटने के लिए नई चाल चलेगी। इन सबके बीच कॉम्पिटिशन के दौरान पाखी अनुपम को देखकर गले लग जाएगी और प्रेम भी जैसे अनुपमा के गले लगने जाएगा, वैसे ही राही दोनों को आवाज देकर अपने पास बुला लेगी। ये सब देखकर अनुपमा एक बार फिर उदास हो जाएगी। हालांकि, खबरें ये भी है कि राही अपनी मां के टाइम स्लॉट में छेड़छाड़ करेगी और राही फिनाले में डांस करते-करते बेहोश हो जाएगी, जिससे अनुपमा कॉम्पिटिशन जीत जाएगी।