रहस्यमयी इंवेस्टर की मदद से रातों रात करोड़पति बनेगी अनुपमा
Anupama Spoiler: सीरियल अनुपमा में एक बार फिर कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। रुपाली गांगुली द्वारा निभाया गया अनुपमा का किरदार अब तक अपनी मेहनत और संघर्ष से दर्शकों का दिल जीतता आया है। लेकिन अब मेकर्स शो में एक ऐसा ट्विस्ट लाने जा रहे हैं, जिससे पूरी कहानी ही बदल जाएगी। अनुपमा को मिलने वाला है एक रहस्यमयी इंवेस्टर, जो न सिर्फ उसकी ‘अनु की रसोई’ को बचाएगा बल्कि उसे रातों रात करोड़पति बना देगा।
फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, माही और गौतम की शादी को रोकने की कोशिश कर रही है। अनुपमा को पहले ही पता चल चुका है कि गौतम किसी गलत मंशा से यह रिश्ता निभा रहा है। हालांकि परग और वसुंधरा, गौतम का साथ देते हुए अनुपमा की बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। अनुपमा को देखकर दर्शक भी यही सोच रहे हैं कि आखिर कब उसका सच सामने आएगा।
आने वाले एपिसोड में माही और गौतम की हल्दी की रस्म के दौरान बड़ा ड्रामा होगा। अनुपमा और राही मिलकर गौतम को उसकी औकात दिखाने वाली हैं। अनुपमा का थप्पड़ पूरे घर में गूंजेगा और गौतम पूरी तरह भड़क जाएगा। हालांकि वह खुद को संभालने की कोशिश करेगा ताकि उसका असली चेहरा किसी के सामने न आए।
शादी के बाद, जब सब कुछ खत्म लगता है, अनुपमा फिर से अपनी ‘अनु की रसोई’ को दोबारा शुरू करेगी। तभी उसे एक बड़े इंवेस्टर से मिलने का मौका मिलेगा। इस इंवेस्टर के आने के बाद उसकी जिंदगी बदल जाएगी। बिजनेस तेज़ी से बढ़ेगा और अनुपमा रातों रात अमीर बन जाएगी। वह अपने परिवार की मदद करेगी और सब कुछ संभालने में जुट जाएगी।
कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा, जब अनुपमा को अपने इंवेस्टर के बर्ताव पर शक होगा। उसे लगेगा कि कहीं ये रहस्यमयी इंवेस्टर अनुज तो नहीं है। इसके बाद वह सच जानने के लिए अनुज की तलाश में निकल पड़ेगी। अब देखना यह है कि क्या वाकई अनुपमा अपने पुराने प्यार अनुज से फिर मिल पाएगी या यह इंवेस्टर कोई और है जो उसकी जिंदगी में नई मुसीबत लेकर आएगा।