‘हिटलरगिरी’ मोड में दिखेंगी अनुपमा, ईशानी और परी पर टूटेगा कहर
Anupama Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ एक बार फिर टीआरपी चार्ट पर अपना जलवा बिखेर रहा है। लगातार ट्विस्ट, इमोशनल हाईपॉइंट और दमदार फैमिली ड्रामा की बदौलत यह शो नंबर वन की कुर्सी पर मजबूती से टिका हुआ है। मेकर्स इस समय कहानी को ऐसे मोड़ पर ले आए हैं, जहां हर एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है।
अब तक आपने देखा कि मुंबई शिफ्ट होने के बाद ईशानी और परी का व्यवहार बिगड़ने लगा है। दोनों को लगने लगता है कि वह अनुपमा के साथ नहीं रह सकतीं, जिसके चलते वे घर से भागने की कोशिश करती हैं। लेकिन अनुपमा उनकी चाल पकड़ लेती है और ऑटो में ही दोनों को रोक लेती है। इसके बाद वह उन्हें सीधे फिल्मसिटी ले जाती है, जहां वह उनके करियर और डिसिप्लिन को लेकर गंभीर होती दिखती है।
‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेगी। अपकमिंग ट्रैक में अनुपमा ईशानी और परी को सबक सिखाने के लिए बिल्कुल सख्त रूप अपनाने वाली है। कहा जा रहा है कि अनुपमा दोनों बच्चों को घर के अंदर बंद कर देगी ताकि वे अपनी गलतियों को समझ सकें। उसकी इस हरकत से ईशानी और परी की हालत खराब हो जाएगी और रिश्तों में नया तनाव पैदा होगा। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस अनुपमा को मजाक में ‘हिटलर की नानी’ कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 13 साल की उम्र में की शादी, लेकिन टूट गया रिश्ता, जानें सरोज खान की संघर्ष की कहानी
सीरियल में जल्द ही एक ताज़ा ट्विस्ट जुड़ने वाला है। खबर है कि टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रिंकू धवन की ग्रैंड एंट्री होने वाली है। रिंकू शो में एक पॉजिटिव किरदार निभाएंगी। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से अनुपमा की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है। सूत्रों की मानें तो रिंकू धवन ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है और उनका किरदार अनुपमा के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनकर उभरेगा। मेकर्स कहानी में एक बड़ा सोशल एंगल जोड़ने वाले हैं जिसमें अनुपमा चॉल के लोगों के साथ मिलकर बिल्डर्स और गुंडों से लड़ाई लड़ती दिखाई देगी।