दुश्मन से हाथ मिलाएगी अनुपमा
Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा में अगले एपिसोड्स दर्शकों के लिए हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आने वाले हैं। अनुपमा अपने जीवन के सबसे मुश्किल मोड़ पर खड़ी है। एक तरफ बच्चों की टूटी हुई जिंदगी को संवारने की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई जाकर अपना करियर आगे बढ़ाने का सुनहरा मौका भी है। अनुपमा समझ चुकी है कि अगर इस बार उसने कदम नहीं उठाया तो जिंदगी का सबसे बड़ा अवसर हाथ से निकल जाएगा।
वहीं कोठारी हाउस में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। माही, राही को परिवार के सामने जलील करती है और कहती है कि राही अनपढ़ है, इसलिए बिजनेस नहीं संभाल सकती। राही यह सब सुनकर खुद को बेहद कमजोर महसूस करती है, और उसे अपनी अधूरी पढ़ाई को लेकर गहरा पछतावा होता है। ऐसे नाजुक माहौल के बीच कहानी में अचानक एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम कोठारी परिवार के खिलाफ अपनी सबसे खतरनाक चाल चलने की तैयारी कर लेता है। वह बिजनेस पर कब्जा करने की कोशिश करेगा, जिसमें माही भी उसका साथ देती नजर आएगी। उनकी इस साज़िश से कोठारी परिवार को अनजाने में बड़ा नुकसान होने वाला है। लेकिन इसी बीच अनुपमा इस चाल की भनक पा लेती है।
अनुपमा समझ जाती है कि अकेले गौतम का सामना करना आसान नहीं होगा। इसलिए वह अपने ही बड़े दुश्मन से दोस्ती करने का फैसला करती है। अनुपमा ख्याति को अपने साथ मिलाने की कोशिश करेगी और उसे गौतम की पूरी सच्चाई बताएगी। ख्याति भी हैरान रह जाएगी लेकिन अनुपमा का साथ देने का फैसला करेगी। आगे कहानी में और बड़ा धमाका होगा जब ख्याति और अनुपमा मिलकर गौतम की पोल पूरे जमाने के सामने खोलेंगी। पराग और वसुंधरा गौतम की करतूतों को सुनकर दंग रह जाएंगे।
वहीं परी अपने तलाक की प्रक्रिया में उलझ जाएगी और अनुपमा के साथ मुंबई जाने से मना कर देगी। परिवार भी परी के इस फैसले का समर्थन करेगा। दूसरी तरफ ईशानी का गुस्सा बेकाबू हो जाएगा और वह अनुपमा पर जूते फेंक देगी, जिससे परिवार में और तनाव बढ़ जाएगा। राजा भी परिवार के सामने अपनी बात रखेगा और बताएगा कि परी ने उसे गलतफहमी में मारा था। आखिरकार अनुपमा अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई जाने का निर्णय करेगी। वह परी और ईशानी को जबरदस्ती साथ ले जाएगी, जिससे दोनों को गहरा सदमा लगेगा।