अनुपमा स्पॉइलर: दोस्त रजनी ने दिया सबसे बड़ा धोखा, अनुपमा की चॉल तोड़ने का ऑर्डर!
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी का नंबर वन शो ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर बना हुआ है, जिसका श्रेय मेकर्स की कड़ी मेहनत और कहानी में आ रहे तीखे ट्विस्ट को जाता है। हालिया एपिसोड में गौतम एक बार फिर रजनी को एक बड़ा ऑफर देते हुए दिखा, जिसमें रजनी प्रॉफिट में अपना पचास प्रतिशत हिस्सा मांगती है और गौतम के लोग इसे मान लेते हैं। लेकिन यह डील अब अनुपमा के लिए एक बड़ा बखेड़ा खड़ा करने वाली है, क्योंकि उसकी अपनी ही दोस्त गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली है।
आने वाले एपिसोड्स में, अनुपमा की जिंदगी में एक नहीं बल्कि दो बड़ी मुसीबतें दस्तक देने वाली हैं। एक तरफ जहां अनुपमा की बेटी राही अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाएगी और वसुंधरा उसे खूब परेशान करेगी, वहीं दूसरी तरफ उसकी दोस्त रजनी ही उसे सबसे बड़ा धोखा देने वाली है। अनुपमा, जो सच से अनजान है, रजनी को अपनी सारी बातें बता देगी और इस मौके का फायदा उठाकर रजनी अनुपमा को लंबे समय तक बेवकूफ बनाएगी।
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में राही अपनी पढ़ाई पर ध्यान न दे पाने के कारण घर में खूब आंसू बहाएगी। वसुंधरा का लगातार ताना मारना उसकी परेशानी को और बढ़ा देगा। इसी बीच, प्रेम राही को मुंबई चलने के लिए कहेगा। परिवार के मना करने के बावजूद, प्रेम और राही मुंबई जाने का फैसला करेंगे। राही अपनी मां अनुपमा से मिलने के लिए वसुंधरा से भी भिड़ जाएगी। इस मौके का फायदा उठाकर माही भी अपने तेवर दिखाएगी। राही का यह कदम परिवार में एक नया तनाव पैदा करने वाला है।
ये भी पढ़ें- शशि कपूर के डायलॉग ने बदला सिनेमाई इतिहास, अमिताभ बच्चन संग नजर आईं एक्टर की केमिस्ट्री
कहानी में सबसे बड़ा और चौंकाने वाला ट्विस्ट तब आएगा जब रजनी गिरगिट की तरह रंग बदलेगी और अनुपमा को धोखा देगी। रजनी, जो अब गौतम के साथ डील कर चुकी है, अनुपमा की चॉल को तुड़वाने के ऑर्डर दे डालेगी। जैसे ही यह खबर चॉल के लोगों को मिलेगी, वे हंगामा करने लगेंगे और मदद के लिए अनुपमा के पास भागेंगे। लेकिन विडंबना यह है कि सच से अनजान अनुपमा अपनी चॉल को बचाने के लिए रजनी को ही सारी बात बता देगी। अनुपमा को यह पता ही नहीं चलेगा कि उसकी जिस सहेली पर वह भरोसा कर रही है, वही उसके सिर से छत छीनने में जुटी हुई है।
एक तरफ बेटी राही का दूर जाना और दूसरी तरफ चॉल पर मंडराता खतरा, ये दोनों बातें अनुपमा के लिए एक बड़ी मुसीबत बनने वाली हैं। अनुपमा को बेवकूफ बनाने वाली रजनी अपने प्लान में कामयाब होती दिख रही है, जिससे अनुपमा भावनात्मक और आर्थिक रूप से टूटने वाली है। अब देखना यह होगा कि क्या अनुपमा समय रहते रजनी के असली इरादों को पहचान पाएगी और अपनी चॉल के लोगों को बेघर होने से बचा पाएगी।