अनुपमा (फोटो- सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। रुपाली गांगुली स्टारर इस सीरियल में इन दिनों कहानी बेहद इमोशनल और टेंशन से भरी हुई चल रही है। अनुपमा जहां एक तरफ चॉल बचाने की लड़ाई लड़ रही है, वहीं दूसरी ओर परिवार से उसका रिश्ता एक बार फिर टूटने की कगार पर पहुंच गया है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो सभी को हैरान कर देंगे।
अब तक आपने देखा कि रजनी की साजिशों का सच सामने आने के बाद वसुंधरा पराग से नाराज हो जाती है। वह न सिर्फ उससे बात करने से इनकार कर देती है, बल्कि उसके हाथ से पानी तक लेने को तैयार नहीं होती। वहीं अनुपमा रजनी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है और प्रेरणा भी खुलकर रजनी का विरोध करती नजर आती है। प्रेरणा, रजनी को उसके ही बेटे के सामने जलील कर देती है, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो जाता है।
आने वाले एपिसोड में कहानी एक नया मोड़ लेगी, जब वसुंधरा ठीक होते ही राही और माही से बड़ा फरमान सुनाएगी। वसुंधरा दोनों बेटियों से कहेगी कि वे किसी भी हालत में अनुपमा से बात करें, ताकि घर को बचाया जा सके। इसके बाद राही और माही अनुपमा के पास जाएंगी, लेकिन यह मुलाकात बेहद कड़वी साबित होगी। राही अनुपमा पर भड़कते हुए कहेगी कि वह कभी उसकी सगी मां नहीं बन पाई। वहीं माही भी राही का साथ देते हुए अनुपमा पर अपनी ही बेटियों का घर बर्बाद करने का आरोप लगाएगी।
इस दौरान अनुपमा अपने फैसले पर अडिग नजर आएगी। वह साफ कह देगी कि चाहे जो हो जाए, वह पराग और रजनी के गलत मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। अनुपमा का यह रुख राही और माही को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और दोनों एक बार फिर उसे पराया मान लेंगी। बेटियों का यह व्यवहार अनुपमा के लिए बेहद दर्दनाक होगा, लेकिन वह अपने उसूलों से पीछे नहीं हटेगी।
ये भी पढ़ें- पैपराजी कैमरे में कैद हुए ऋतिक रोशन, चोट के बाद बदली चाल देख फैंस की बढ़ी चिंता
इसी बीच प्रेरणा एक बार फिर अनुपमा के लिए फरिश्ता बनकर सामने आएगी। राही और माही के जाने के बाद प्रेरणा अनुपमा का साथ देने का फैसला करेगी और रजनी के खिलाफ सबूत जुटाने में उसकी मदद करेगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेरणा अपनी मां के कमरे में घुसकर NOC चुरा लेती है, जिससे रजनी की सारी साजिशें नाकाम हो जाएंगी।