अनुपमा की कहानी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Episode: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। रुपाली गांगुली स्टारर इस शो में इन दिनों अनुपमा और रजनी के बीच टकराव चरम पर है। अनुपमा ने साफ कर दिया है कि वह अब रजनी को सबक सिखाकर ही दम लेगी। बीते एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा गुस्से में रजनी के घर पहुंच जाती है और उसे अपने दुर्गा अवतार की झलक दिखाती है। अनुपमा खुलकर कहती है कि वह सिर्फ मर्यादा की वजह से चुप है, वरना रजनी और उसके पूरे परिवार की हालत एक मिनट में खराब कर सकती है।
अनुपमा के तेवर देखकर रजनी और भारती दोनों घबरा जाती हैं। अब आने वाले एपिसोड्स में कहानी एक खतरनाक मोड़ लेने वाली है। खबरों के मुताबिक, रजनी के कहने पर वरुण अनुपमा से बदला लेने के लिए उसकी चॉल पहुंचने वाला है। बदले की आग में अंधा वरुण अपने ही हाथों से अनुपमा की चॉल में आग लगा देगा। यह हादसा इतना बड़ा होगा कि चॉल में मौजूद कई लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी। इस आग में अनुपमा, राही और रजनी की बेटी प्रेरणा भी फंस जाएंगी।
जब रजनी को यह पता चलेगा कि उसकी बेटी प्रेरणा आग में फंसी हुई है, तो उसे अपने फैसले पर गहरा अफसोस होगा। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। आग की खबर मिलते ही अनुपमा सबसे पहले राही के बारे में सोचेगी, लेकिन जैसे ही उसे बताया जाएगा कि प्रेरणा भी अंदर फंसी है, अनुपमा बिना किसी डर के आग में कूद पड़ेगी। अपनी जान की परवाह किए बिना अनुपमा प्रेरणा को बचाने की कोशिश करेगी।
लेकिन खबरें बेहद चौंकाने वाली हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद अनुपमा प्रेरणा की जान नहीं बचा पाएगी। आग में बुरी तरह झुलसने की वजह से प्रेरणा की मौत हो जाएगी। इस पूरे हादसे को वरुण दूर खड़े होकर तमाशे की तरह देखेगा, जिससे उसकी क्रूरता साफ झलकती है। प्रेरणा की मौत के बाद राही पूरी तरह टूट जाएगी। अनुपमा को किसी और की फिक्र करते देख राही का दिल टूट जाएगा और वह जमकर रोएगी। उसे याद आएगा कि कैसे अनुपमा हमेशा दूसरों की वजह से उसे नजरअंदाज कर देती है।
वहीं दूसरी ओर, बेटी की मौत से रजनी सदमे में चली जाएगी। गुस्से और दर्द में डूबी रजनी यह मानने लगेगी कि उसकी बेटी की मौत के लिए अनुपमा ही जिम्मेदार है। प्रेरणा की मौत के बाद अनुपमा और रजनी के बीच फिर से भयानक टकराव होगा। रजनी अनुपमा को इस हादसे का गुनहगार ठहराएगी और फैसला करेगी कि वह इस बार अनुपमा को छोड़ने वाली नहीं है। इसके साथ ही शो में अनुपमा की खुशियों में आग लगाने का नया दौर शुरू होने वाला है, जो दर्शकों को आने वाले दिनों में भरपूर ड्रामा और इमोशन से भर देगा।