शाह हाउस में नया तूफान: ड्रग्स की वजह से हंगामा, वसुंधरा ने किया अनुपमा के परिवार को जलील
Anupamaa Update: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने शो की कहानी को एक बार फिर नए ट्रैक पर मोड़ दिया है, जहां अनुपमा (रूपाली गांगुली) एक बड़ी सामाजिक लड़ाई लड़ रही हैं, वहीं शाह हाउस में एक और बड़ी मुसीबत आने वाली है। अनुपमा जहां प्रकाश और उसके बेटे सोनू को सबक सिखाकर और गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाकर समाज में बदलाव लाने का फैसला कर चुकी है, वहीं अब घर में ईशानी की वापसी से शाह परिवार एक नए खतरे में फंसने वाला है।
बापूजी अनुपमा की गैर-मौजूदगी में अकेले घर की जिम्मेदारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ईशानी की अजीब हरकतें जल्द ही सब कुछ बिगाड़ने वाली हैं। अनुपमा को पता चला है कि प्रकाश गांव की लड़कियों को गायब करवा रहा है और अवैध धंधा चला रहा है। इस बीच, अनुपमा ने यह भी जान लिया है कि जिस लड़की से वह बात कर रही है, वह एक गैंगरेप विक्टिम है, जिसे सोनू ने शिकार बनाया है। अनुपमा अब देविका के साथ मिलकर सोनू को पकड़कर उसकी धुलाई करने वाली है, जिसके बाद प्रकाश राही को किडनैप करने की नई चाल चलेगा।
अनुपमा के घर से जाते ही ईशानी की शाह हाउस में वापसी हो चुकी है, और उसकी हरकतें बेहद अजीब लग रही हैं। शो में जल्द ही खुलासा होगा कि ईशानी ने शाह हाउस में कुछ गड़बड़ी करना शुरू कर दिया है। ईशानी की इन संदिग्ध हरकतों पर घर की एक सदस्य वसुंधरा की पैनी नजर होगी। वसुंधरा को जल्द ही शक होने लगेगा कि ईशानी कुछ बड़ा गड़बड़झाला कर रही है, जिसकी वजह से वह इस बात को बताने के लिए बापूजी के पास जाएगी।
ये भी पढ़ें- करवाचौथ पर दुल्हन बनीं रानी चटर्जी, ‘सोलह श्रृंगार’ लुक देख फैंस बोले- अब शादी कर लीजिए
वसुंधरा का शक सच साबित होने वाला है। शो में आने वाला सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि ईशानी ने शाह हाउस को एक तरह से ड्रग्स का अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। ईशानी चुपके से घर में नशीले पदार्थों से जुड़ी गतिविधियां कर रही है। जब बापूजी को इस बात का पता चलेगा तो वह हैरान रह जाएंगे और शाह हाउस में एक बार फिर जोरदार हंगामा होगा। यह खुलासा पूरे परिवार को सदमे में डाल देगा।
ईशानी द्वारा शाह हाउस को ड्रग्स के अड्डे में बदलने की इस घटना का फायदा वसुंधरा एक बार फिर उठाने वाली है। वह तुरंत इस बात के लिए अनुपमा के परिवार को जलील करेगी। वसुंधरा इस घटना को आधार बनाकर पूरे परिवार पर ताना कसेगी और उन्हें शर्मिंदा करने की कोशिश करेगी। अनुपमा की गैर-मौजूदगी में शाह परिवार पर आई यह नई मुसीबत न सिर्फ बापूजी के लिए मुश्किल पैदा करेगी, बल्कि अनुपमा पर भी एक नया बोझ डालेगी, जो पहले से ही एक बड़ी सामाजिक लड़ाई लड़ रही है।