Anupam Kher Cricket Video (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anupam Kher Play Cricket: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पसीना बहा रहे हैं। राजश्री प्रोडक्शंस के मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर का एक बेहद मजेदार अंदाज सामने आया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो साझा किया है, जिसमें वे क्रू मेंबर्स के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
सर्दियों की गुनगुनी धूप में अनुपम खेर का यह ‘गली क्रिकेट’ अवतार इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत रहा है। वीडियो में वे पूरे जोश के साथ बैटिंग करते और चौके-छक्के लगाते दिखाई दे रहे हैं।
अनुपम खेर ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “गली क्रिकेट की झलकियां! मेरे दोस्त और भारत के सर्वोत्तम निर्देशकों में से एक सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग के दौरान यूनिट के साथ क्रिकेट खेलने का मजा आ गया। जोश बहुत था! वैसे, जिन बॉल्स पर मैं क्लीन बोल्ड हुआ, उनके वीडियो मैंने यहां नहीं डाले हैं, ठीक किया ना?” उनकी इस चुटकी पर फैंस और सेलिब्रिटीज जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हर्षा रिछारिया ने साधु-संतों पर साधा निशाना! ‘गद्दी पर बैठे कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं आगे बढ़ूं’
सूरज बड़जात्या और अनुपम खेर का साथ दशकों पुराना है। दोनों ने मिलकर भारतीय सिनेमा को कई कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं। इनमें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में इस जोड़ी ने फिल्म ‘ऊंचाई’ में साथ काम किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में थे। सूरज बड़जात्या की फिल्में हमेशा पारिवारिक मूल्यों और संस्कृति के इर्द-गिर्द बुनी होती हैं, और अनुपम खेर उनके पसंदीदा कलाकारों में से एक रहे हैं।
सूरज बड़जात्या की इस नई फिल्म में अनुपम खेर के साथ पहली बार आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ भी नजर आएंगे। राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्मों में अक्सर बड़े कलाकारों का जमावड़ा होता है, और इस बार युवा सितारों का अनुभवी कलाकारों के साथ तालमेल देखना दिलचस्प होगा। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जोरों पर चल रही है, और सेट पर जिस तरह का माहौल दिख रहा है, उससे साफ है कि यह फिल्म भी एक खूबसूरत पारिवारिक कहानी होने वाली है।