अनुपम खेर का मोटिवेशनल पोस्ट वायरल
Anupam Kher Motivational Post Viral: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हमेशा अपने विचारों और पॉजिटिव सोच से लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। हाल ही में सतीश शाह के निधन के बाद वे बेहद भावुक नजर आए थे, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल कोट शेयर किया है, जो लोगों के दिल को छू गया। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि जिंदगी में किसी भी दिन अफसोस महसूस न करें, क्योंकि अच्छे दिन खुशियां देकर जाते हैं, बुरे दिन अनुभव देकर जाते हैं, बेहद खराब दिन सीख देकर जाते हैं और बहुत अच्छे दिन खूबसूरत यादें देकर जाते हैं।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा कि सच्चाई। अनुपम खेर के इस संदेश पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। फैंस ने इसे जीवन का सार बताया और कई लोगों ने कमेंट किया कि आपकी बातें हमेशा दिल को सुकून देती हैं। कुछ दिन पहले अनुपम खेर अपने दोस्त और अभिनेता सतीश शाह की पत्नी मधु शाह से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने उस मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मधु शाह के साथ दिल छू लेने वाली बातचीत करते नजर आए।
मधु शाह अल्जाइमर से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उन्हें चीजें याद रखने में परेशानी होती है। अनुपम ने उस पोस्ट में लिखा था कि मैं सतीश शाह की पत्नी मधु से मिलने गया था। मन में उदासी भी थी और घबराहट भी कि क्या कहूं। समझ नहीं आ रहा था कि आंखों में ज्यादा आंसू सतीश के जाने के हैं या मधु की याददाश्त के। हाल ही में अनुपम खेर स्विट्जरलैंड से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। वहां से भी उन्होंने कई प्रेरक पोस्ट्स और नेचर वीडियो साझा किए। एक वीडियो में उन्होंने यश चोपड़ा के नाम से चलने वाली ट्रेन दिखाते हुए हिंदी सिनेमा के इस महान फिल्ममेकर को याद किया था।
ये भी पढ़ें- थामा के हॉरर ने मचाया धमाल, एक दीवाने की दीवानियत के रोमांस ने लूटी महफिल, जानें कलेक्शन
अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की री-रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसके निर्माता वे खुद हैं और इसकी प्रेरणा उन्हें अपनी भांजी तन्वी से मिली है, जो ऑटिज्म से जूझ रही हैं। अनुपम खेर का ये पोस्ट यह याद दिलाता है कि चाहे समय कितना भी कठिन क्यों न हो, हर अनुभव हमें कुछ न कुछ सिखाता जरूर है। यही वजह है कि उनके शब्द लाखों फैंस के लिए प्रेरणा बन गए हैं।