अनुपम खेर की 544वीं फिल्म का धमाकेदार ऐलान, प्रभास के साथ दिखी शानदार केमिस्ट्री! (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी 544वीं फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय और बहुमुखी प्रतिभा के लिए पहचाने जाने वाले अनुपम खेर ने अब इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करने का ऐलान किया है। इस बड़ी खबर को शेयर करते हुए अनुपम ने प्रभास को “इंडियन सिनेमा का बाहुबली” बताया और उनके साथ गले मिलते हुए एक तस्वीर भी शेयर की।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “अनाउंसमेंट: मुझे अपनी 544वीं फिल्म की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इंडियन सिनेमा के बाहुबली प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन बेहद टैलेंटेड हनु राघवपुड़ी करेंगे और इसे मायथ्री मूवी मेकर्स की टीम प्रोड्यूस कर रही है।
एक्टर ने आगे लिखा कि मेरे प्रिय मित्र सुदीप चटर्जी इस फिल्म के डीओपी हैं। कमाल की कहानी है… और क्या चाहिए लाइफ में दोस्तों? जय हो!” अनुपम खेर की इस घोषणा के बाद फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
यहां देखें पोस्ट-
ANNOUNCEMENT: Delighted to announce my 544th untitled film with the #Bahubali of #IndianCinema, the one and only #Prabhas ! The film is directed by the very talented @hanurpudi ! And produced by wonderful team of producers of @MythriOfficial ! My very dear friend and brilliant… pic.twitter.com/sBIXCS98t6
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 13, 2025
अनुपम खेर का फिल्मी करियर चार दशकों से अधिक समय तक फैला हुआ है। वे 500 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। हाल ही में वे कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आए थे, जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वे विजय 69, द सिग्नेचर, कागज 2, द वैक्सीन वॉर, ऊंचाई, और द कश्मीर फाइल्स जैसी चर्चित फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है। वे बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने भारतीय सिनेमा में नया इतिहास रचा था। हाल ही में वे फिल्म कल्कि 2898 AD में नजर आए थे, जिसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, और कमल हासन जैसे दिग्गज सितारे भी थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अनुपम खेर और प्रभास की इस नई फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह जोड़ी बड़े पर्दे पर किस तरह का धमाल मचाती है!