Anup Jalota on AR Rahman Controversy
Anup Jalota on AR Rahman Controversy: दिग्गज संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की खबरों के बाद शुरू हुआ विवाद अब एक अलग ही मोड़ ले चुका है। रहमान के ‘सांप्रदायिक’ वाले हालिया बयान पर मचे बवाल के बीच अब भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर गलियारों तक हलचल पैदा कर दी है। अनूप जलोटा ने सुझाव दिया है कि एआर रहमान को दोबारा अपना पुराना धर्म यानी हिंदू धर्म अपना लेना चाहिए।
रहमान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अनूप जलोटा की यह टिप्पणी आग में घी डालने का काम कर रही है, जिससे नेटिज़न्स दो गुटों में बंट गए हैं।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार एक्सीडेंट मामला: “हम गरीब हैं, भाई को बचा लो”, पीड़ित ड्राइवर के भाई ने मांगी आर्थिक मदद
अनूप जलोटा ने एक वीडियो में एआर रहमान के हालिया विवादों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “रहमान एक बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं और पूरी दुनिया उनका सम्मान करती है। लेकिन हाल के दिनों में उनके आसपास जो नकारात्मकता बढ़ी है, उससे बाहर निकलने का एक रास्ता है। अगर वे फिर से दिलीप कुमार (रहमान का जन्म का नाम) बन जाएं और अपने मूल धर्म में लौट आएं, तो शायद उनकी बहुत सी मानसिक और सामाजिक परेशानियां कम हो सकती हैं।” जलोटा का मानना है कि इससे न केवल उनकी छवि सुधरेगी बल्कि उन्हें एक नई शुरुआत करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रहमान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड और इंडस्ट्री में ‘सांप्रदायिक भेदभाव’ होने की बात कही थी। उनके इस बयान की फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने आलोचना की। इसके साथ ही, उनकी बेटियों खतीजा और रहीमा द्वारा ट्रोलर्स को दिए गए जवाब ने मामले को और हवा दे दी। अब धर्म परिवर्तन की इस चर्चा ने इस विवाद को एक पूरी तरह से नया और संवेदनशील आयाम दे दिया है।
अनूप जलोटा के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। जहां कुछ लोग इसे रहमान की व्यक्तिगत पसंद और धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स जलोटा की बात का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि रहमान को अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए। रहमान ने 1980 के दशक के उत्तरार्ध में इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान रख लिया था। अब तक रहमान की ओर से जलोटा के इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।