अनीत पड्डा और अहान पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aneet Padda And Ahaan Panday Relationship Rumors: सैयारा फेम एक्टर्स अनीत पड्डा और अहान पांडे एक बार फिर अपने रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस और यूजर्स के बीच नई बहस छेड़ दी है। इस वीडियो में अनीत पड्डा का स्टाइलिश अंदाज ही नहीं, बल्कि उनका पहनावा भी लोगों का ध्यान खींच रहा है।
दरअसल, वायरल क्लिप में अनीत को क्रिश्चियन डायोर का एक खास स्वेटर पहने देखा जा सकता है। यही स्वेटर पहले अहान पांडे ने भी पहना था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि क्या दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है। वीडियो को नितिन गांधी नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जो देखते ही देखते कई फैन पेज पर फैल गया।
वीडियो में अनीत एक फैन से मिलने के लिए रुकती हैं, जो उन्हें गुलाब का फूल देता है। इस दौरान अनीत कढ़ाई वाले बेज कलर के डायोर निट टॉप, डेनिम जींस, मिनिमल मेकअप और अपने सिग्नेचर मिडिल-पार्टेड हेयरस्टाइल में बेहद कॉन्फिडेंट और सहज नजर आती हैं। इसी क्लिप में अहान पांडे भी कुछ पलों के लिए ब्लैक हुडी में दिखाई देते हैं, हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्हें कब और कहां स्पॉट किया गया।
अनीत के स्वेटर पर कई यूजर्स की नजर टिक गई। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह स्वेटर पहले अहान पांडे ने पहना था, जबकि दूसरे ने लिखा कि अनीत ने किसी बेहद खास इंसान की चीज पहनी हुई है। यही वजह है कि दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें फिर से तेज हो गई हैं।
फैशन की बात करें तो अनीत पड्डा का यह स्वेटर क्रिश्चियन डायोर एटेलियर की कढ़ाई के साथ आता है। इसके कफ और हेम पर कंट्रास्टिंग स्ट्राइप्स हैं, जबकि इसका रेगुलर फिट और रिब्ड डिटेलिंग इसे कैजुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों लुक्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्वेटर की कीमत करीब 67,000 रुपये बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक कीमत को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood में कैमियो पर इमरान हाशमी ने की खुलकर बात, बोले- वायरल होने से मेरी लाइफ…
गौरतलब है कि अनीत पड्डा और अहान पांडे के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि अहान ने पहले एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि वह और अनीत सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इसके बावजूद, ऐसे वायरल वीडियोज और फैशन डिटेल्स फैंस की उत्सुकता को लगातार बढ़ा रहे हैं।