अनन्या पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Call Me Bae Season 2 Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए पिछले साल खास रहा था, क्योंकि उनकी पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस शो को दर्शकों से खूब प्यार मिला था और अब इसे रिलीज हुए पूरा एक साल हो गया है। इस खास मौके पर अनन्या ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का आभार जताया।
दरअसल, अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीरीज का एक सीन शेयर किया और उसके साथ लिखा कि “‘कॉल मी बे’ को एक साल पूरा हो गया है और आज भी हमें दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है। लोग अब भी मुझसे पूछते हैं कि सीजन-2 कब आएगा, और मैं बता दूं कि यह बहुत जल्दी आने वाला है। मैं फिर से अपनी प्यारी टीम के साथ काम करने और ‘बे’ की हील्स पहनने का इंतजार नहीं कर सकती। वह सच में सबसे प्यारी लड़की है।”
सीरीज की कहानी एक अरबपति फैशनिस्टा की जिंदगी पर आधारित है, जो अचानक अपने परिवार और समाज से अलग हो जाती है और पहली बार अपने दम पर जिंदगी का सामना करती है। इस दौरान उसे कई दोस्त मिलते हैं और वह अपनी नई पहचान बनाती है।
इस वेब सीरीज में अनन्या पांडे के साथ वीर दास, सयानी गुप्ता, गुरफतेह सिंह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका दत्त और लिसा मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अनन्या के फैंस लंबे समय से इस सीरीज के सीजन-2 का इंतजार कर रहे हैं और अब एक्ट्रेस ने खुद इसकी झलक दिखा दी है।
ये भी पढ़ें- ईशा कोप्पिकर का बप्पा संग है खास रिश्ता, विसर्जन के दिन एक्ट्रेस का हुआ था जन्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” में नजर आएंगी। इस फिल्म में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी होंगे। इसके अलावा वह लक्ष्य लालवानी के साथ फिल्म “चांद मेरा दिल” में भी दिखेंगी, जिसका निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं। फिलहाल अनन्या पांडे का करियर लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। जहां ‘कॉल मी बे’ से उन्हें वेब की दुनिया में खास पहचान मिली, वहीं अब उनकी आने वाली फिल्में फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)