अनन्या पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ananya Panday Maldives Vlog: बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपने मालदीव वेकेशन पर जमकर एंजॉय कर रही हैं। अपनी ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करके वह फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। हाल ही में अनन्या ने व्लॉगिंग की दुनिया में भी कदम रखा है।
दरअसल, अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला व्लॉग वीडियो पोस्ट किया और इसे कैप्शन दिया कि “व्लॉग बनाने की मेरी पहली कोशिश, लेकिन मालदीव में मैंने अब तक का सबसे अच्छा समय बिताया”। इस वीडियो में अनन्या अपने पूरे दिन की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं।
वीडियो की शुरुआत अनन्या के सुबह उठने से होती है। इसके बाद वे एक्सरसाइज करती हैं, फिर साइकिलिंग करती हुई दिखाई देती हैं। स्काईडाइविंग का रोमांचक अनुभव भी उन्होंने व्लॉग में कैप्चर किया है। इसके बाद अनन्या पूल किनारे आराम करते हुए किताब पढ़ती हैं और धीरे-धीरे सूर्यास्त का मनमोहक नजारा एन्जॉय करती हैं।
फैंस ने अनन्या के व्लॉगिंग के इस पहले प्रयास की खूब तारीफ की। कई लोगों ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी। कुछ फैंस ने लिखा कि यह पहली व्लॉगिंग बहुत शानदार रही। वहीं, अनन्या के ग्लैमरस आउटफिट्स और उनके सहज अंदाज ने भी फैंस का ध्यान खींचा।
इसके पहले अनन्या ने एक पोस्ट में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “आसमान ऐसा लग रहा है जैसे उसे रंग दिया गया हो। मैंने भी कुछ पेंटिंग की हैं और मैं अपनी आइलैंड गर्ल लुक की दीवानी हूं।”
ये भी पढ़ें- सुरभि चंदना ने पति करण और दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, सोशल मीडिया पर अब शेयर की खास यादें
वर्कफ्रंट पर अनन्या पांडे काफी व्यस्त हैं। वे जल्द ही दो बड़ी फिल्में कर रही हैं। पहली है ‘चांद मेरा दिल’, जिसमें उनका काम लक्षय लालवानी के साथ होगा। दूसरी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में अनन्या दूसरी बार कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स भी होंगे। इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही, अनन्या की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का दूसरा पार्ट भी आने वाला है, जो दर्शकों को और ज्यादा रोमांचक अनुभव देने वाला है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)