अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने हासिल की बड़ी अचीवमेंट
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि प्रतिभा और मेहनत से भी पहचान बना रही हैं। हाल ही में उनका नाम प्रतिष्ठित फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2025 की लिस्ट में शामिल हुआ है। इस लिस्ट में उन युवाओं को शामिल किया जाता है जो अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं।
अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में विविध भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान खींचा है। 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली अनन्या ने अब तक ग्लैमरस, कॉमिक, और सीरियस किरदारों में खुद को परखा है। हाल ही में आई फिल्म केसरी 2 में उनके गंभीर रोल को सराहा गया। इसके अलावा वह चांद मेरा दिल, कंट्रोल और वेब सीरीज कॉल मी बे जैसी परियोजनाओं में भी दिखीं, जिससे उनकी रेंज और परिपक्वता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फोर्ब्स एशिया की यह लिस्ट युवाओं की उपलब्धियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देती है। अनन्या की इस उपलब्धि से उनके प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। यह उपलब्धि दिखाती है कि वह सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि खुद की मेहनत से अपनी पहचान बना रही हैं। इस प्रतिष्ठित लिस्ट में अभिनेता ईशान खट्टर का नाम भी शामिल हुआ है। शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान ने धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स जैसी फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता साबित की थी।
ये भी पढ़ें- सोनू निगम की कन्नड़ विवाद पर बढ़ी मुश्किलें, बंगलूरू पुलिस दर्ज करेगी बयान
हाल ही में वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज द रॉयल्स में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही। इसके अलावा वह हॉलीवुड सीरीज द परफेक्ट कपल में निकोल किडमैन के साथ भी काम कर चुके हैं। अनन्या और ईशान जैसे युवा कलाकारों का फोर्ब्स की लिस्ट में आना यह दर्शाता है कि भारतीय मनोरंजन जगत की नई पीढ़ी अब केवल देश तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही है।