अमोल पालेकर ने बताया फ़ीस मांगे पर भड़क गए थे बीआर चोपड़ा
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमोल पालेकर ने फिल्म मेकर बीआर चोपड़ा को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि बी आर चोपड़ा ने उन्हें इंडस्ट्री से बाहर फेंकने की धमकी दी थी। दरअसल दोनों के बीच विवाद फिल्म की फीस को लेकर हुआ था और यह मामला अदालत तक जा पहुंचा। अमोल पालेकर ने फिल्म की रिलीज को रुकवा दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद चोपड़ा को अमोल पालेकर की फीस देनी पड़ी। इस मामले पर अमोल पालेकर को लोगों ने पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर न करने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने बीआर चोपड़ा के खिलाफ शिकायत करने का मन बना लिया था।
लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में अमोल पालेकर ने अपने फ़िल्मी करियर से जुड़ी ढेर सारी बातें साझा की। लेकिन उसमें सबसे दिलचस्प किस्सा यह रहा कि वह बी आर चोपड़ा से फीस के लिए लड़ गए थे। दरअसल उन्होंने इंटरव्यू के दौरान एक फिल्म का जिक्र किया जिसमें उनके साथ परीक्षित साहनी और रामेश्वरी कम कर रहे थे। अमोल पालेकर ने बताया कि कलाकारों के चोटिल होने की वजह से शूट पोस्टपोन होता रहा। कई बार शूट रीशेड्यूल होने के बावजूद उन्होंने पूरी शूटिंग कर ली। लेकिन उनका कुछ पैसा बकाया रह गया था।
ये भी पढ़ें- दंगल से मुकाबले को तैयार है अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, टूटने वाला है…
क्या होता है लैब लेटर
अमोल ने बताया की फिल्म इंडस्ट्री का एक रूल है फाइनल डबिंग के पहले कलाकारों को उनका पूरा पैसा दे दिया जाता है और अगर ऐसा ना हो तो कलाकार लैब लेटर मांग सकते हैं इसका मतलब यह होता है कि फिल्म रिलीज होने के पहले तक कलाकारों को उनका पैसा मिल जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो लैब लेटर इस बात की गारंटी होता है कि फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी।
अमोल पालेकर की डिमांड से भड़के बीआर चोपड़ा
अमोल पालेकर ने फाइनल डबिंग के बावजूद पूरी फीस न मिलने पर बी आर चोपड़ा से लैब लेटर मांग लिया था। जिसके बाद बी आर चोपड़ा भड़क गए और उन्होंने अमोल पालेकर कोई इंडस्ट्री से बाहर फेंकने की धमकी दे दी। जिसके बाद अमोल पालेकर ने उन पर केस कर दिया। कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी और बी आर चोपड़ा को अमोल पालेकर की फीस देने का आदेश दिया और कोर्ट के आदेश पर बी आर चोपड़ा को अमोल पालेकर को फीस देनी पड़ी। अमोल ने बताया कि कोर्ट की तरफ से उन्हें फीस के तौर पर मिली बकाया रकम उनकी असल बकाया रकम से ज्यादा थी। मतलब अगर बी आर चोपड़ा पहले ही अमोल पालेकर का कहना मान लेते तो मामला कम पैसे में ही निपट जाता।