भीगते हुए फैंस को देख पसीजा अमिताभ बच्चन का दिल
मुंबई: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में सदी का महानायक कहा जाता है। रविवार के दिन उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर जलसा के पास पहुंचते हैं। मुंबई में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के बीच भी रविवार को यह परंपरा टूटी नहीं। फैंस भारी बारिश के बीच भीगते हुए अमिताभ बच्चन की झलक पाने का इंतजार करते हुए नजर आए। जब अमिताभ बच्चन उनका अभिवादन स्वीकार करने घर से बाहर निकले तब यह नजारा देखकर उनका दिल भर आया कि भारी बारिश के बावजूद फैंस का जमावड़ा हर रविवार के जितना ही है। मुंबई की तेज बारिश उन्हें रोक नहीं सकी।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई की भारी बारिश में भी फैंस टक-टकी लगाए अमिताभ बच्चन की झलक पाने इंतजार कर रहे हैं। फैंस के इस बेपनाह स्नेह को देखकर अमिताभ बच्चन का दिल भी भर आया। फैंस के इस स्नेह के लिए अमिताभ ने अपने जज्बात को बयां किया और अपने ब्लॉग में लिखा, मूसलाधार बारिश, लेकिन वह खड़े रहे, अड़े रहे, इस स्नेह का मेरे पास कोई जवाब नहीं, ना कोई शब्द। बस ईश्वर की कृपा बनी रहे, मुझ पर नहीं उन पर जिनका स्नेहा कोई बारिश रोक नहीं पाई।
ये भी पढ़ें- प्रभास के फैंस ने दूध से किया अभिषेक, राजा साब के टीजर लांच पर क्रेजी हुए प्रशंसक
अमिताभ बच्चन कई बार अपने फैंस को लेकर अपने जज्बात बयां कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनके जज्बे की तारीफ की है और उनके प्रशंसकों के जब्बे की तारीफ भी की गई है, जो भारी बारिश में भी अमिताभ बच्चन की झलक पाने के लिए उनके घर के पास मौजूद रहे। बीते दिनों अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल भी हुए थे पहलगाम में हुए हमले के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। हाल में अहमदाबाद मैं हुए प्लेन क्रैश के बाद उनका ट्वीट 24 घंटे के बाद आया था, इस वजह से भी लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी कोठी सुनाई थी।