अमिताभ बच्चन का इमोशनल पोस्ट
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित किया कि वे न केवल एक प्रेरक अभिनेता हैं, बल्कि एक गर्वित पिता भी हैं। अपनी अगली फिल्म ‘कालीधर लापता’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन को अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और प्रेरणादायक पोस्ट के जरिए सराहा।
अमिताभ ने पोस्ट की शुरुआत अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध पंक्तियों से की है कि मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वही मेरे बेटे होंगे। उन्होंने लिखा कि अभिषेक ने फिल्मी करियर में कठिन भूमिकाएं निभाईं, जोखिम लिया और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
T 5418 –
… and there is immense admiration for Abhishek ..
“मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे”
~हरिवंश राय बच्चन
my sons just because you are my sons shall not be my inheritors .. they that shall be my… pic.twitter.com/4hOyjOwczY — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 21, 2025
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि अभिषेक के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं। उनका विभिन्न शैलियों की फिल्मों में काम करना और उसमें सफल होना गर्व की बात है। फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर 21 जून को रिलीज हुआ, जिसमें अभिषेक एक याद्दाश्त खो चुके व्यक्ति कालीधर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपनी ‘खुशी’ की तलाश में घर से निकल जाता है और गुम हो जाता है।
my prayers Abhishek .. your ability to choose different roles and films and to immerse yourself in them .. and succeed .. a very rare quality ..love and blessings 🙏🙏 https://t.co/E46UqFl6OL — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 21, 2025
ये भी पढ़ें- ‘दृश्यम 3’ से लौट रहा है विजय सालगांवकर, अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म की तैयारी शुरू
कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब उसे एक छोटा बच्चा मिलता है और दोनों की अनोखी बॉन्डिंग फिल्म की आत्मा बन जाती है। इस इमोशनल ड्रामा को डायरेक्ट किया है मधुमिता ने, और फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह फिल्म अभिषेक बच्चन के करियर की एक नई दिशा के तौर पर देखी जा रही है।