अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने की सगाई
Allu Arjun brother Allu Shirish gets Engaged: साउथ इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आई है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और अभिनेता अल्लू शिरीष ने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई कर ली है। इस खुशखबरी की जानकारी खुद शिरीष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी, जहां उन्होंने सगाई की मनमोहक फोटोज शेयर कीं।
अल्लू शिरीष ने इंस्टाग्राम पर सगाई समारोह की झलकियां पोस्ट कीं, जिनमें वे और नयनिका एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर प्यार और खुशी साफ झलक रही थी। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। पोस्ट के कैप्शन में शिरीष ने लिखा कि अंततः अपनी जिंदगी के प्यार नयनिका से खुशी-खुशी सगाई कर ली है।
फैंस और सेलेब्रिटीज ने इस जोड़ी को जमकर बधाइयां दीं और अल्लू शिरीष और नयनिका के नए सफर के लिए शुभकामनाएं भेजीं। अल्लू शिरीष ने 1 अक्तूबर को अपने दादा अल्लू रामलिंगैया के जन्मदिन के अवसर पर नयनिका के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। उसी समय 31 अक्तूबर की तारीख भी तय कर दी गई थी। उस वक्त उन्होंने पेरिस के एफिल टॉवर के सामने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों हाथों में हाथ थामे नजर आ रहे थे।
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था कि आज इस खूबसूरत फोटो को आप सभी के साथ शेयर करना जरूरी था। सगाई की घोषणा करते समय शिरीष ने अपनी दिवंगत दादी अल्लू कनकरत्नम को भी भावुक शब्दों में याद किया था। उन्होंने लिखा था कि वो जरूर ऊपर से हमें आशीर्वाद दे रही होंगी। अल्लू कनकरत्नम का इसी साल अगस्त में 94 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था। सगाई की फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। फैंस के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी इस नए जोड़े को प्यार और शुभकामनाएं दीं।