By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
गुजरात के अहमदाबाद में 11 अक्तूबर को हुए फिल्मफेयर ऑर्वड का आगाज हुआ।
All Source: Freepik
इस दौरान करण जौहर, शाहरुख खान से लेकर काजोल तक ने ग्लैमर का तड़का लगाया।
लेकिन इस महफिल में अनन्या पांडे की एंट्री ने सारी लाइमलाइट बटोरी।
अनन्या पांडे का यह लुक सबसे यूनिक और क्लासी लग रहा है।
एक्ट्रेस ने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की बांधनी साड़ी को चुना।
इस बांधनी साड़ी के साथ उन्होंने कॉर्सेट ब्लाउज को पेयर किया है।
रंग बिरंगे कॉर्सेट ब्लाउज के साथ बांधनी साड़ी पूरी लाइमलाइट ले रही है।
साड़ी के साथ एक्ट्रेस नेन मैचिंग राउंड स्टड इयररिंग्स कैरी किए हैं।