अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म पर शुरू होने से पहले हो रहा विवाद
Allu Arjun Atlee Film Poster Is Copy Of Dune: अल्लू अर्जुन और एटली की बहुचर्चित अपकमिंग फिल्म (AA22xA6) शुरू होने के पहले ही विवादों में घिर गई है, बड़े जोश के साथ मंगलवार को इसके पोस्टर के साथ फिल्म का ऐलान किया गया। लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने फिल्म मेकर्स की चोरी पकड़ ली है। पोस्ट पर हॉलीवुड की फिल्म के पोस्टर की नकल का आरोप लग रहा है। फैंस बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। फिल्म मेकर्स को फैंस ने गुस्से में कहा है कि थोड़ी शर्म कर लो, कुछ ओरिजिनल बना लो, अल्लू अर्जुन और एटली की अपकमिंग फिल्म के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इसे AA22xA6 बताया जा रहा है। लेकिन फिल्म को लेकर जो पोस्टर जारी किया गया है, वह हॉलीवुड के टिमोथी शैलमेट की फिल्म ‘ड्यून’ के पोस्टर जैसा दिखाई दे रहा है। इसी वजह से फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
मंगलवार को सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अल्लू अर्जुन और एटली के अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया था शुरू-शुरू में लोगों ने इसकी तारीफ की, लेकिन जैसे ही लोगों की को ड्यून के पोस्टर की याद आयी खेल बिगड़ गया। यूजर्स को लगने लगा कि यहां कुछ झोल हो रहा है और फिर यूजर्स ने तमाम डिटेल्स निकाल ली और सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर की फजीहत करने लगे।
ये भी पढ़ें- 3 धाकड़ आ गए हैं आमने-सामने, सनी देओल, ममूटी और अजित कुमार, कौन मरेगा बाजी?
दोनों की पोस्टर में बहुत सारी समानताएं नजर आ रही है। एक यूजर ने लिखा भाई अभी फिल्म शुरू ही नहीं हुई है आपने चोरी अभी से शुरू कर दी, दूसरे यूजर ने लिखा कि कुछ तो शर्म कर लो, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भारतीय सिनेमा में कुछ भी ओरिजिनल नहीं होता, सब बस कॉपी ही किया जाता है। हम कब सुधरेंगे? सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स को नसीहत दी जा रही है कि उन्हें ओरिजिनल कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए। पोस्टर भी उन्हें खुद बनाना चाहिए, किसी हॉलीवुड फिल्म की कॉपी करके आप कहां तक जाएंगे। सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है।