अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 से बीटीएस फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
Allu Arjun And Rashmika Mandanna: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इसने देश भर में 1232 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं दुनिया भर में यह फिल्म 1467 करोड़ रुपए की कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई। पुष्पा 2 दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के बाद यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म के शूटिंग के दौरान की कुछ फोटो वायरल हो रही है, जिसमें रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन फिल्म के निर्देशक सुकुमार और अन्य कलाकार भी नजर आ रहे हैं, इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म की जमकर आलोचना की है।
ये भी पढ़ें- NEET की राह शुरू, TVF के ‘गर्लियापा’ की नई वेब सीरीज ‘मेडिकल ड्रीम्स’ का पहला एपिसोड रिलीज
यूजर्स ने की पुष्पा 2 फिल्म की आलोचना
सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स द्वारा की गई इस पोस्ट के कमेंट में आप देख सकते हैं ढेर सारे यूज़र ने लिखा है, फिल्म बकवास थी। ओवर एक्टिंग से भरी हुई थी। इतना ही नहीं एक यूजर ने यह भी लिखा है कि फिल्म का कंटेंट बेहद बकवास था। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि इस तरह की फिल्म की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
कुछ यूजर्स ने पोस्ट में फिल्म की तारीफ की भी है और निर्देशक सुकुमार से यह पूछा है कि उनकी अगली फिल्म कब आएगी। मतलब साफ है कि पुष्पा 2 फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की हो, लेकिन यह फिल्म देश में ही कई लोगों को पसंद नहीं आई है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने यह भी लिखा है कि केरल में इस फिल्म को नहीं देखा गया। इस फिल्म ने अधिकतर कमाई हिंदी बेल्ट और तेलुगु भाषी रीजन में की है।