Alia Bhatt Second Pregnancy Rumors Fans Claimed She Is Pregnant After Looking Cannes Photo
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं आलिया भट्ट? कान्स की फोटो देख फैंस लगा रहे अंदाजा
आलिया भट्ट दूसरी बार मां बनने वाली हैं, कान्स फिल्म फेस्टिवल से जारी हुई उनकी फोटो देखकर उनके फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कान्स की तस्वीरों में उनका बेबी बंप दिखाई दिया।
आलिया भट्ट की कान्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके शानदार लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट ने डेब्यू किया है और वह अपने शानदार लुक से दर्शकों और अपने प्रशंसकों का दिल जीते हुए नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट हाल ही में नेवी ब्लू सिमरी बॉडीकॉन में नजर आई, उनके इस लुक को देखकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अंदाजा लगाया है कि वह दोबारा प्रेग्नेंट हैं, वह दोबारा मां बनने वाली हैं। यूजर्स को उस तस्वीर में उनका बेबी बंप नजर आ रहा था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल से जारी आलिया भट्ट की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स चर्चा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह प्रेग्नेंट लग रही हैं, क्या सिर्फ मुझे ही ऐसा लग रहा है? दूसरे शख्स ने लिखा है कि क्या यह प्रेग्नेंट हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा आलिया भट्ट बीमार क्यों लग रही हैं? कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
प्रेग्नेंट नहीं है आलिया भट्ट
फैंस भले ही आलिया भट्ट को लेकर प्रेग्नेंट होने का अंदाजा लगा रहे हैं, लेकिन आलिया भट्ट प्रेग्नेंट नहीं है, क्योंकि ऐसी कोई भी जानकारी उनके हवाले से अब तक नहीं दी गई है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का आलिया भट्ट के प्रेग्नेंट होने का दावा अफवाह से बढ़कर और कुछ नहीं है।
आलिया भट्ट इस समय अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। आने वाले दिनों में वह एक्शन थ्रिलर अल्फा और लव एंड वॉर नाम की फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अल्फा फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, तो वहीं लव एंड वॉर का निर्माण फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। अल्फा 2025 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो वहीं लव एंड वॉर 2026 में रिलीज होने वाली है।
Alia bhatt second pregnancy rumors fans claimed she is pregnant after looking cannes photo