कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का लुक देख हैरान हुए फैंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले लिया है। कान्स से उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में वह कान्स के रेड कार्पेट पर पेस्टल कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर बिना ज्वेलरी वाले लुक में नजर आई हैं। लेकिन फैंस उनकी तारीफ में कह रहे हैं कि बिना ज्वेलरी के भी वह हीरे सी चमक रही हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए तमाम बॉलीवुड सितारों की तरह आलिया भट्ट भी समारोह में पहुंच चुकी हैं और उन्होंने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखा दिया है। आलिया भट्ट के लिए यह पहला मौका है जब वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं। लेकिन पहली बार में ही उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं वह बिना ज्वेलरी वाले लुक में भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
Alia bhatt for the cannes film festival 2025#cannnes2025 #cannesfilmfestival #aliabhatt pic.twitter.com/CBQrDBCjvT
— Gb (@vehaniya_) May 23, 2025
ये भी पढ़ें- पहले ही दिन ICU में पहुंची सुनील शेट्टी की केसरी वीर, एक हफ्ते में ही BO पर तोड़ देगी दम?
Alia Bhatt attending Cannes Film Festival pic.twitter.com/MJW9fEWQTe
— beyza misses chandler (@beyzanurapaydin) May 23, 2025
खुद आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कान्स फिल्म फेस्टिवल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आलिया भट्ट ने अपना चेहरा हाथ वाले पंखे से आधा छिपा रखा है। वहीं दूसरी तरफ रेड कार्पेट से भी उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के दौरान वह पेस्टल कलर के गाउन में अलग-अलग तरह की पोज देते हुए नजर आई हैं। आलिया भट्ट का न्यूड मेकअप भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आलिया भट्ट के फैंस उनकी तस्वीर को देखकर उन्हें ब्यूटी क्वीन बता रहे हैं।