मुंबई: अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) द्वारा निर्देशित ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म का यह शूटिंग शेड्यूल सात दिनों का था। हैरान करने वाली बात यह है कि लीड कलाकार अजय देवगन और तब्बू (Tabu) के अलावा एक और अभिनेता फिल्म के सेट पर दिखाई दिया। हम बात कर रहे है अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)। ‘दृश्यम 2’ में अभिनेता अक्षय खन्ना अहम किरदार में नजर आएंगे। पिछले दिनों अभिनेता भी ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग में शामिल हुए थे।
आपको बता दें, अजय और अक्षय की एक साथ चौथी फिल्म होगी क्योंकि दोनों कलाकार 12 साल बाद किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। उनकी आखिरी फिल्म आक्रोश थी, जोकि साल 2010 में रिलीज हुई थी। अजय और अक्षय की जोड़ी इससे पहले अनीस बज्मी की ‘दीवानगी’, जेपी दत्ता की ‘एलओसी’ और प्रियदर्शन की ‘आक्रोश ‘सहित कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने पहले दीवानगी में एक साथ काम किया और एक घर में आग की तरह साथ हो गए और यह अजय ही थे जिन्होंने सुझाव दिया कि वे इस बार युवा अभिनेता से संपर्क करें जब अभिषेक ने फिल्म के लिए कास्टिंग शुरू की। एक बार फिर उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखना बहुत अच्छा होगा।
फिल्म में अजय (विजय सलगांवकर), तब्बू (आईजीपी मीरा देशमुख), श्रिया सरन (नंदिनी सलगांवकर) और अजय और श्रिया की दो बेटियां, इशिता दत्ता (अंजू) और मृणाल जाधव (अनु) जैसे किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होनी थी लेकिन तीसरी लहर के कारण इसमें देरी हो गई। इस दौरान भोला का छोटा सा कार्यक्रम रखा गया। ‘दृश्यम 2’ का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद, अजय इस सप्ताह से धर्मेंद्र शर्मा की कैथी के हिंदी रीमेक ‘भोला’ की शूटिंग के लिए चले गए हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलग-अलग लोकेशन पर हो रही है।