अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akshay Kumar Ramp Walk: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। हालांकि, वह सिर्फ सिल्वर स्क्रीन के खिलाड़ी नहीं, बल्कि फैशन रनवे पर भी जबरदस्त कमाल दिखा सकते हैं। इसी बीच हाल ही में अक्षय कुमार ने हुंडई इंडिया काउचर वीक 2025 में धमाकेदार वापसी की और उन्होंने डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए शोस्टॉपर बनकर सभी का ध्यान खींचा।
दरअसल, 25 जुलाई को करीब 12 साल बाद रैंप पर लौटे अक्षय ने अपने आइकॉनिक स्वैग के साथ ऐसा जलवा बिखेरा है। जिसके बाद से हर किसी की निगाहें उन पर ही टिकी रह गईं। उन्होंने आइवरी रंग की बंदगला शेरवानी, उसी शेड में कुर्ता और एथनिक ट्राउजर पहन रखी थी। साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्ली करने के लिए ब्लैक वेफरर सनग्लासेस लगाया था और इस दौरान वह पूरे शाही अंदाज में रैंप पर उतरे।
रैंप वॉक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। जब उन्होंने मीडिया से कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं हिंदी में बोलूंगा।” इसके बाद घड़ी की ओर देखकर बोले, “काफी देर नहीं हुई?” तभी किसी ने मजाक में कहा, “दिल्ली में चलता है सर,” जिस पर उन्होंने तपाक से जवाब दिया, “दिल्ली में चलता है? तभी हाल देख तेरा।” यह सुनते ही वहां मौजूद लोग हंसी रोक नहीं पाए।
इसके बाद अक्षय ने कहा कि यह रैंप वॉक उनके लिए बेहद खास था क्योंकि 12 साल पहले भी उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए ही रैंप पर वॉक किया था। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं दोबारा इन शानदार डिजाइनर्स के साथ जुड़ा हूं।”
ये भी पढ़ें- पहले लगाया आरोप, फिर डायरेक्टर को मारी चप्पल, रुचि गर्जर का VIDEO वायरल
साथ ही, उन्होंने शो की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि, “25 मिनट के इस शो के लिए हफ्तों की तैयारी होती है। जिस तरह से फाल्गुनी और शेन भारत को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट कर रहे हैं, वह गर्व की बात है।”
इन सबके बीच अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाया। इसके अलावा पुष्टि भी की है कि फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और सभी कानूनी व कलाकारों से जुड़े मुद्दे सुलझा लिए गए हैं।